ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने का मामला अब और भी अधिक गरमा रहा है। महिलाओं के हिजाब नहीं पहनने पर ईरान सरकार ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। ईरान में सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से महिलाओं पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई महिला उल्लघंन करती नजर आई तो उसे वॉर्निंग मैसेज भेजा जाएगा।
आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में होगी पहली इंटरनेशनल समिट
कुछ दिनों पहले ईरान सरकार ने महिलाओं के लिए नया ड्रेस कोड लागू किया था जिसमें सभी महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य किया गया। अगर कोई महिला हिजाब में नहीं दिखी तो उस पर 49 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बता दें कि ईरान में 16 सितंबर 2022 को महसा अमिनी की मौत के बाद से ही हिजाब के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है।
पायलट ने खुद की सरकार को लिया लपेटे में, गहलोत के खिलाफ करेंगे अनशन, तुरंत रद्द किए आज के प्रोग्राम
इसी कार्रवाई को ईरान सरकार ने अब और भी सख्त कर दिया है। ईरान अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर CCTV कैमरे लगा रहे हैं। CCTV कैमरे के जरिए महिलाओं पर नजर रखी जाएगी। अगर कोई महिला ड्रेस कोड का उल्लंघन करती हुई कैमरे में कैद हो गई तो उसकी जांच उसे वॉर्निंग मैसेज भेजा जाएगा। साथ ही उसे सजा भी दी जा सकती है। फिलहाल क्या और कितनी सजा दी जाएगी। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।