प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैसूर दौरे पर हैं जहां प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने वाले इवेंट में शामिल हुए। पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में खुली जीप में बैठकर जंगल सफारी का आनंद लेने गए। इसके बाद मोदी तमिलनाडु की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का भी दौरा किया।
पायलट ने खुद की सरकार को लिया लपेटे में, गहलोत के खिलाफ करेंगे अनशन, तुरंत रद्द किए आज के प्रोग्राम
इस एलिफेंट पार्क में मोदी ने हाथियों को गन्ना भी खिलाया और कैमरे से कुछ तस्वीरें भी ली। पीएम के इस दौरे पर कांग्रेस ने सवाल खड़े कर दिए है। कांग्रेस का कहना है कि आज पीएम मोदी जिस स्थान पर जाकर जंगल सफारी का आनंद ले रहे है वह परियोजना वास्तव में कांग्रेस सरकार की ही परियोजना है।
अध्यक्ष के हाथ से छूटी तो पायलट पर आ गिरी जलती मशाल, बीच में रोकना पड़ा जुलूस
कांग्रेस सरकार ने पीएम मोदी के आज के बांदीपुर दौरे का पूरा क्रेडिट पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दिया है। कांग्रेस का कहना है कि प्रोजक्ट टाइगर 1973 में कांग्रेस सरकार के दौरान ही लागू की गई थी। कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा की बांदीपुर बाघ परियोजना कांग्रेस सरकार के 70 साल का ही परिणाम है। अब इसे भी अडाणी को मत बेच देना।
ईरान में महिलाओं को हिजाब नहीं पहनने पर मिलेगी सजा, CCTV से रखी जाएगी नजर
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होनें लिखा कि – "आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे।वह खूब तमाशा करेंगे जबकि पर्यावरण,जंगल,वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं।वह भले ही सुर्खियां बटोर लें लेकिन हकीकत बिल्कुल उलट है"