पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को खुद के पीछे खड़ा कर दिया। ऐसा लग रहा है कि वसुंधरा राजे अब राजस्थान को छोड़कर पूरे देश पर राज करने वाली है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे देश के दिग्गज नेताओं के भी आगे खड़ी हुई है। तो चलिए जानते हैं इस फोटो की सच्चाई के बारे में।
राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा सहित कांग्रेस में भी चर्चा है कि इस बार राजस्थान में सीएम के चेहरे के तौर पर वसुंधरा राजे को लाया जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री राजे सबसे आगे खड़ी है और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके पीछे खड़ा हुआ है। यह वसुंधरा राजे और भाजपा के खिलाफ किसी की साजिश बताई जा रही है।
खबरों के मुताबिक वसुंधरा राजे के ऑफिस से इस बात को स्पष्ट किया गया है कि कुछ लोग उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं और इसी साजिश के तहत इस तरह की फोटो बनाकर वायरल की गई है। यह पूरी तरह फर्जी है। इस फोटो से उनके ऑफिस और समर्थकों का कोई लेना देना नहीं है।