-चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक बोलेरो कैंपर की जब्त
जयपुर 10 अप्रैल। सीआईडी क्राइम ब्रांच राजस्थान की टीम ने रविवार को पाकिस्तान बॉर्डर पर जैसलमेर में बॉर्डर पार से आई 1 किलो हेरोइन बरामद कर एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त की गई है। इस उच्च क्वालिटी हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है।
महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा ने बताया कि मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में सूरतगढ़ निवासी अमर लाल भादू और सुथार मंडी रोड निवासी रामचंद्र बिश्नोई तथा थाना कोतवाली में बटोड़ा निवासी जोगेंद्र सिंह व म्याजलार निवासी तस्कर माधव सिंह को गिरफ्तार किया है। शनिवार को उपमहानिरीक्षक पुलिस अपराध डॉ राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में जैसलमेर जिले के थाना मोहनगढ़ और कोतवाली इलाके में दो अलग-अलग कार्रवाई एएसपी नरोत्तम वर्मा व इंस्पेक्टर राम सिंह के नेतृत्व में की गई है।
मिश्रा ने बताया कि पिछले 1 महीने से सीआईडी जयपुर की टीम नजर रखे हुए थी। मुखबिर से मिली सूचना पर एएसपी नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह और हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा को आसूचना संकलन के लिए जैसलमेर भेजा गया था। डीआईजी राहुल प्रकाश मुख्यालय से मॉनिटरिंग कर रहे थे। आसूचना में टीम को पता चला कि जैसलमेर के रास्ते बॉर्डर पार से हेरोइन की डिलीवरी प्राप्त कर स्थानीय तस्करों द्वारा राजस्थान के अन्य जिलों और पंजाब, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली तक इसकी सप्लाई की जा रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि इस आसूचना को पुख्ता करने के लिए एएसआई शैलेंद्र शर्मा, कॉन्स्टेबल नरेश, देवेंद्र और चालक विश्राम को भेजा गया था। सूचना पुख्ता होने पर शनिवार को मुख्यालय से टीमें गठित कर जैसलमेर भेजी गई। जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में अमरलाल भादू और रामचंद्र विश्नोई के पास से 500-500 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके संबंध में थाना मोहनगढ़ पर मुकदमा दर्ज किया गया।
एमएन ने बताया कि इनसे पूछताछ के बाद जैसलमेर में ही कोतवाली थाना इलाके से जोगेंद्र सिंह को उसके घर से 8 किलोग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया गया। जोगेंद्र सिंह की सूचना पर हेरोइन तस्कर माधों सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
मुख्यालय टीम : एएसपी नरोत्तम वर्मा, एसआई सुभाष सिंह तंवर, एएसआई शैलेन्द्र शर्मा, बनवारी लाल शर्मा, हैड कॉन्स्टेबल हेमन्त शर्मा, कॉन्स्टेबल प्रमोद शर्मा, नरेश चैधरी, भूपेन्द्र शर्मा, देवेन्द्र सिंह, बृजेश शर्मा, लोकेश, मोहन लाल एवं चालक विश्राम मीणा व संदीप कुमार।
सी.आई.डी (सीबी) रेंज सैल जोधपुर पुलिस टीम : श्री जितेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक, सुमेर सिंह हैड कानि., चन्द्र सिंह हैड कानि, लक्ष्मण सिंह कानि एवं सुरेन्द्र सिंह कानि.
सीआईडी रेंज सैल बीकानेर : एएसपी डॉ प्यारे लाल शिवरान, इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर सिंह व मनोहर लाल एवं चालक बस्तीराम।
सीआईडी एचसीएमयू रेंज बीकानेर : एएसपी सुभाष शर्मा एवं चालक लेखराम।
डॉग स्क्वाड टीमः कॉन्स्टेबल रमेश सिंवर, संत कुमार एवं विजय पालल मय डॉग काईजर
जैसलमेर पुलिस टीम: एसएचओ मोहनगढ़ पुखाराम मय पुलिस जाप्ता एसएचओ कोतवाली भवानी सिंह मय पुलिस जाप्ता व एचएचओ झिझनियाली हनुवन्त सिंह मय पुलिस जाप्ता एवं तीसरी बटालियन आरएसी बी कम्पनी कैम्प जैसलमेर।