केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए पहुंचे। जहां उन्होनें एशिया की सबसे लंबी सुरंग कही जाने वाली जोजिला सुरंग का निरीक्षण किया। इस सुरंग का करीब 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 2024 में इसका उद्घाटन किया जाएगा।
अमृतपाल सिंह का सहयोगी पपलप्रीत अब पुलिस की गिरफ्त में, दोनों दोस्त थे एक साथ
नितिन गडकरी जम्मू-कश्मीर में बन रही जोजिला सुरंग का जायजा लेने वहां गए। निरीक्षण के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी नितिन गडकरी के साथ रहे। इस दौरान गडकरी ने इस सुरंग से जुड़े सभी इंजीनियर्स और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होनें कहा कि सुरंग का 65-70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 2024 में इसका उद्घटान किया जाएगा।
वसुंधरा राजे ने किया अपने खिलाफ षड्यंत्र का पर्दाफाश
नितिन गडकरी ने कहा कि इस सुरंग के बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही यहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। जम्मू-कश्मीर की इस यात्रा के दौरान गडकरी ने यह भी कहा कि हम सही मायने में कश्मीर से कन्याकुमारी के बीच कनेक्टिविटी हासिल कर लेंगे।
भारतीय पीएम मोदी के फैसले से खुश है इमरान खान, दो बार कर चुके तारीफ
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 19 टनल का निर्माण 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इनमें जोजिला टनल के लिए 6800 रुपए खर्च किए जाएंगे। इस टनल की लंबाई 13.14 किमी और ऊंचाई 7.57 मीटर होगी। इस परियोजना में स्मार्ट टनल सिस्टम शामिल किया गया है।