हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
- बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ED के सामने होंगे पेश, लैंड फॉर जॉब स्कैम में होगी पूछताछ
- NCP,TMC और CPI से नेशनल पार्टी का दर्जा छिना और आप पार्टी को दिया
- तोशखाना मामले में इमरान खान के लिए आज का समन जारी, पेश नहीं हुए तो जारी होगा गिरफ्तारी वारंट
- आज राहुल गांधी वायनाड में करेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित
- मातृभूमि की रक्षा के लिए अरुणाचल गए अमित शाह, वाइब्रेंट विलेज योजना से घबराया चीन
- दुबई में कार के नंबर प्लेट की नीलामी 122 करोड़ रुपए में, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
- वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ लंबित मामलों को लेकर सचिन पायलट का अनशन आज
- IPL में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबला
- लंदन में खालिस्तानियों के प्रदर्शन से भारत सख्त नाराज, विरोध में मीटिंग टाली
- अमेरिका का 3 साल पहले लगा राष्ट्रीय आपातकाल हुआ खत्म
1. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 11 अप्रैल मंगलवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय आज उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में पूछताछ करेगी। इससे पूर्व 25 मार्च को सीबीआई भी जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव समेत उसके परिवार को भी आरोपी बनाया था।
2. चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, NCP और CPI से नेशनल पार्टी का दर्जा छीन लिया है। इसके पीछे की वजह वोट शेयर का गिरना है। इन तीनों पार्टियों का वोट शेयर 4 राज्यों में 6% से कम हो गया हैं। वहीं चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को नेशनल पार्टी का दर्जा दिया है। आप पार्टी को दिल्ली, पंजाब और गोवा में 6% से अधिक और गुजरात में करीब 13% वोट शेयर मिले।
3. तोशखाना मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ इस्लामाद की अदालत ने 11 अप्रैल का समन जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि आज सुबह 8.30 बजे तक इमरान खान को अदालत में पेश होना है। अगर वो पेश नहीं होते है तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। इमरान खान के खिलाफ पुख्ता सबूत होने के बाद भी केस की पेशी से बच रहे हैं।
4. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार वायनाड दौरे के लिए जाएंगे। 11 अप्रैल को राहुल गांधी वहां पर रोड शो भी करेंगे। राहुल गांधी सासंदी जाने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। खबरों के मुताबकि अगर राहुल गांधी को ऊपरी अदालत से राहत मिलती है तो एक बार फिर वायनाड से ही अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। बता दें कि राहुल गांधी 2019 में वायनाड से चुनाव जीतकर ही लोकसभा से सांसद बने थे।
5. पिछले दिनों चीन ने अरुणाचल की 11 जगहों के नामकरण किया था। चीन उन स्थानों को अपने कब्जे में करना चाहता है। इसी सिलसिले में गृहमंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के किबिथू इलाके में जाकर वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम की शुरुआत की। साथ ही शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि चीन सूई की नोंक के बराबर भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता। उधर चीन शाह के अरुणाचल दौरे का विरोध कर रहा है।
6. दुबई में एक कार की नंबर प्लेट की नीलामी की गई जिसे 5.5 करोड़ दिरहम यानी 122 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा गया। फिलहाल इसे खरीदने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि इसका खरीददार कौन है। इस नंबर प्लेट की खासियत यह है कि इसमें केवल 2 ही अक्षर है। एक अल्फाबेट और एक न्यूमेरिक डिजिट। इस नंबर प्लेट का नंबर है P 7 । इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।
7. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रविवार 9 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस बलुाकर अपनी ही सरकार के खिलाफ 1 दिन के अनशन की घोषणा की थी। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए घोटलों को लेकर और गहलोत सरकार की ओर से उस किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पायलट आज अनशन पर बैठेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी का कहना है कि पायलट का अनशन पार्टी विरोधी गतिविधि है।
8. आज इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 11 अप्रैल को होने वाला यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। लंबे समय से हार का सामना कर रही दोनों टीमों के लिए पटरी पर लौटने का मौका है।
9. ब्रिटेन के अखबारों और मीडिया जानकारी के अनुसार 19 मार्च को लंदन में हुए खालिस्तानियों के प्रदर्शन से भारत सरकार सख्त नाराज है। इसी के चलते मोदी सरकार ने ब्रिटेन के साथ ट्रेड रिलेशन को लेकर होने वाली मीटिंग टाल दी है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि बातचीत इस महीने के आखिर में शेड्यूल के मुताबिक होगी। यह मीटिंग 24 अप्रैल को होनी है।
10. अमेरिका में कोरोना महामारी के चलते डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल में 3 साल पहले राष्ट्रीय आपातकाल लागू किया गया था। अमेरिका में कोरोनावायरस संक्रमण मिलने के बाद जनवरी 2020 में लगाया गया था। 10 अप्रैल 2023 को व्हाइट हाउस की प्रेस रिलीज में कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडन ने एक प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें राष्ट्रीय आपातकाल को खत्म किया जा रहा है।