वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अमेरिका यात्रा पर रहेगी। इसी यात्रा के पहले दिन सोमवार को वॉशिंगटन पहुंची जहां पीटरसन इंस्टिट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) में भारत में इकोनॉमिक ग्रोथ के मुद्दे पर बात की। सीतारमण ने इस दौरान मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर बयान दिया। उन्होनें कहा कि अगर भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा होती तो क्या भारत में उनकी इतनी आबादी बढ़ती। ऐसा वो लोग कह रहे हैं जो कभी भारत आए ही नहीं है। सीतारमण से मुस्लिम अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा होने के बारे में सवाल किया गया। इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है।
Morning News – चुनावों से पहले आप पार्टी के साथ हुआ चमत्कार, केजरीवाल की खुशी का ठिकाना नहीं
भारत आकर अपनी बात साबित करें
सीतारमण ने कहा कि अधिकतर रिपोर्ट्स इस बात है कि भारत में मुस्लिमों की जिंदगी बहुत ही खराब है। तो ऐसी रिपोर्ट्स लिखने वाले भारत आएं और अपनी बात को साबित करें। अगर मुस्लिमों के खिलाफ कोई हिंसा होती तो वे इससे प्रभावित होते लेकिन उनकी आबादी बढ़ी ही है घटी नहीं है।
बता दें कि 10 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सीतारमण अमेरिका की यात्रा पर रहेगी। वहां वित्त मंत्री जी-20 की बैठक की मेजबानी करने के साथ-साथ विश्व बैंक समूह और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्प्रिंग बैठकों में हिस्सा लेंगी। सीतारमण 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ इन बैठकों की मेजबानी करेंगी।