मुसीबतें जब आती है, तो पूरी बारात लेकर आती है। यही हो रहा है, लालू परिवार के साथ। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के साथ साथ यादव परिवार के अन्य करीबी रिश्तेदारों और नातेदारों के यहां शुक्रवार सुबह से ही ED की छापेमारी चल रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव के दिल्ली ठिकाने पर छापेमारी हुई।
आय से अधिक संपत्ति
आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी कल सुबह 6:00 बजे से ही जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 12 अफसरों की संयुक्त टीम ने अबू दुजाना के घर छापेमारी शुरू की। अबू दुजाना जो पेशे से बिल्डर है उन्हें लालू का करीबी बताया जा रहा है। प्रतिक्रिया स्वरूप इस छापेमारी को विरोध के लिए विरोध की राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। पिछला चुनाव हारे दुजाना कुछ भी कहने से बचते रहे। किंतु इस पर उनके शुभचिंतकों के ट्वीट पर ट्वीट सरकार पर सीधा निशाना दाग रहे हैं। आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दुजाना पिछला चुनाव हार चुके हैं और लालू के घनिष्ठ संबंध रहे हैं। ऐसे में उनके यहां छापेमारी को अंजाम दिया गया है।
बिहार की लपटें दिल्ली में उठी
बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनकी बहन हेमा, रागिनी, चंदा के यहां भी छापेमारी हुई। नौकरी के नाम पर जमीन लेने के आरोप में इससे पूर्व भी कई मामलों में लालू के परिवारजनों के यहां CBI और ED की छापेमारी होती रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लालू के करीबियों के नोएडा, मुंबई, दिल्ली के साथ-साथ स्थानीय पटना में भी लगभग 15 स्थानों पर जोरदार छापेमारी को अंजाम दिया।
साधा निशाना
रोहिणी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे तानाशाही फरमान बताया। राजनीति से प्रेरित कहा, उन्होंने ट्वीट कर लिखा है। भाजपा सरकार का हिटलर शाही फरमान है, ईमान बेचने का पैगाम है, मगर झुकने को तैयार नहीं, बिहारी माटी का जो लालू तेजस्वी लाल है…; कुछ समय पहले भी उन्होंने कई ट्वीट किए। लालू जी का परिवार डरता नहीं लड़ना जानते हैं। छापे पर छापे, भाजपा ने खोया जो आपा" विरोध के लिए विरोध की राजनीति का यह पहला उदाहरण नहीं है। राजनीति से प्रेरित इन छापों को लेकर परेशान है यादव परिवार। उनका मानना है कि सरकारी एजेंसियों का स्वहित में प्रयोग कर रही है, सरकार। यही कारण है कि विपक्ष पर लगातार कभी CBI तो कभी ED की छापेमारी हो रही है। पिछले साल भी इसी प्रकार CBI और ED का छापा पड़ा था। लैंड फॉर जॉब स्कैम नौकरी के बदले जमीन देने के घोटाले, रेलवे में नौकरी तो कभी चारा घोटाला सुर्खियों में रहा ही है। लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने इसे सामान्य कार्यवाही बताया। कड़ी सुरक्षा के बीच पूछताछ अभी भी जारी है।