जयपुर। भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला IPL 2023 में जमकर बोल रहा है। वो इस आईपीएल सीजन खेले गए 3 में से अब तक 2 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने ने अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज साइमन डूल ने Virat Kohli की आलोचना की है। आखिर उन्होंने कोहली की किस बात को लेकर आलोचना की है, तो आइये जानते हैं-
सबसे ज्यादा रन बनाए, फिर भी IPL में विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक
याद रहेंगी ये 10 गेंदे
विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत आक्रमक अंदाज से की थी। उन्होंने आते ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू कर दिए थे, जिसके चलते वह सिर्फ 25 गेंद में ही 42 रन के स्कोर पर आ गए थे। लेकिन इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए यानी 8 रन बनाने के लिए कोहली ने 10 गेंद जाया की। बस यही बात न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डूल को खटकी। उनको कोहली का यह धीमा अंदाज एक नजर नहीं भाया। ऐसे में उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, श्कोहली ने अपनी पारी का आगाज ट्रैन की तरह किया था, वह बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे थे। लेकिन 42 से 50 रन आने तक उन्हें 10 गेंदें लगी। उनको अपने रिकॉर्ड की चिंता है।
कभी नहीं देखा होगा ऐसा क्रिकेट मैच, जानिए कैसे हुआ नीचे मैदान, ऊपर विमान और आखिरी ओवर का रोमांच
आईपीएल में 46वां अर्धशतक
इंडियन प्रीमियर लीग में यह विराट कोहली का 46वां अर्धशतक था। उन्होंने 44 गेंद में 138 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले। वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर शुमार हैं। विराट कोहली ने अब तक 3 मैच में 82 की औसत से 164 रन बनाए हैं। आगे आने वाले मैचों में यह देखना जरूरी होगा कि विराट किस इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करते हैं।