हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
- आज राजस्थान को मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी दिल्ली से दिखाएंगे हरी झंडी
- अतीक और भाई अशरफ आज होंगे CJM कोर्ट में पेश, वारंट बी के तहत पुलिस मांग सकती है रिमांड
- श्रीलंका के हालात पर अमेरिका की पैनी नजर, यूएस-भारत का सीक्रेट मिशन
- म्यांमार की सेना ने नागरिकों पर हेलिकॉप्टर से की बम और गोलियों की बरसात, 100 लोगों की मौत
- देश में लोकतंत्र की भावना जिंदा है और हमेशा रहेगी – किरेन रिजिजू
- कर्नाटक में आज परियोजनाओं का होगा उत्सव, पीएम मोदी 16 हजार करोड़ रुपए का देंगे गिफ्ट
- ट्विटर से ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20, उसके बाद देना पड़ेगा चार्ज
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रौद्योगिकी साझेदारी के लिए फ्रांस को किया आमंत्रित
- आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स
- ED ने तेजस्वी यादव पर ठोका एक और नया केस, अलग से होगी पूछताछ
1. राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन का संचालन यात्रियों के लिए 13 अप्रैल से शुरु होगा। इसके लिए 12 अप्रैल यानि आज जयपुर जंक्शन से ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली से ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
2. उमेश पाल हत्याकांड के केस से जुड़े फेमस माफिया अतीक अहमद को 16 दिन में दूसरी बार को प्रयागराज ले जा रहा है। आज कोर्ट में उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को पेश किया जाएगा। अतीक के साथ उसके भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। दोनों को आज CJM कोर्ट में पेश किया जा सकता है। वहीं पर पुलिस वारंट बी के तहत कोर्ट में रिमांड अर्जी के तहत उसकी रिमांड मांगेगी।
3. एक तरफ अमेरिका का कहना है कि वो श्रीलंका में किसी तरह के आर्मी बेस बनाने के मूड में नहीं है। वहीं अमेरिका श्रीलंका में सीक्रेट दौरे कर रहा है। हाल ही में श्रीलंका में अमेरिकी एम्बेसेडर जूली जे चुंग ने कहा कि वो फिलहाल श्रीलंका में कोई भी आर्मी बेस बनाने का विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन अमेरिका के टॉप आर्मी अफसर कई सीक्रेट दौरे कर चुके हैं। कयास लगाए जा रहे है कि अमेरिका भारत के साथ मिलकर चीन की हरकतों को कंट्रोल करने के लिए कोई सीक्रेट मिशन बना रहा है।
4. म्यांमार की सेना ने मंगलवार को आम नागरिकों पर कहर ढाया। सेना ने जेट और हवाई जहाज से नागरिकों पर गोलियों और बम की बरसात करना शुरु किया तो बच्चें,महिलाएं सहित कई लोगों ने दम तोड़ दिया। लगातार 20 मिनट तक होने वाली इस फायरिंग में एक के बाद एक लाशें बिछना शुरु हो गई और थोड़ी ही देर में 100 से अधिक लोग मर गए। ये सभी लोग सैन्य शासन के विरोधियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहां 300 से भी ज्यादा लोग मौजूद थे
5. सोनिया गांधी के आर्टिकल लिखने के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया कि भारत में लोकतंत्र की हत्या केवल एक बार 1975 में हुई थी। उसके बाद न तो कभी हुआ और ना होगा। सोनिया गांधी ने द हिंदू में लिखा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र के तीनों स्तंभ खत्म कर रही है। किरेन रिजिजू ने इसी के जवाब में कहा कि विपक्षी मौजूदा सरकार से सवाल कर सकती है लेकिन देश से नहीं।
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में एक साथ कई नई परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास करने वाले है। पीएम मोदी पहले मांड्या में प्रमुख सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे उसके बाद हुबली-धारवाड़ में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इस तरह कर्नाटक को आज कुल 16 हजार करोड़ रुपए की सौगात मिलने वाली है।
7. ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने यूजर्स को कई सारे बेहतर ऑप्शन दिए हैं। लेकिन इस बार यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। कई दिनों से ट्विटर पर वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक के भुगतान की बातें की जा रही थी। एलन मस्क ने अब उसके लिए अंतिम तिथि का ऐलान कर दिया है। एलन मस्क ने ट्वीट कर यूजर्स को बताया कि ब्लू टिक हटाने की अंतिम तिथि 4/20 है। इसके बाद से सत्यापित खाते पर ब्लू टिक रखने के लिए भुगतान करना होगा।
8. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल फ्रांस की राजधानी पेरिस में गाला डिनर के दौरान बातचीत कर रहे थे जहां उन्होनें कहा कि मैं एक ऐसी भूमि जहां हमारे पास दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है, वहां से एफिल टॉवर की भूमि पर आया हूं। इस दौरान पीयूष गोयल ने फ्रांस को भारत आने का न्योता भी दे डाला। उन्होनें कहा कि फ्रांस के निवेशक अच्छा रिटर्न पाने के लिए भारत आ सकते हैं। मैं 2 देशों के बीच प्रौद्योगिकी साझेदारी को शुरू करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
9. आज इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां मैच चेन्नई के होमग्राउंड एम ए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 12 अप्रैल को होने वाला यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इन दोनों जबरदस्त टीमों का मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
10. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 11 अप्रैल मंगलवार को दिल्ली में ईडी के सामने पेश हुए। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में पूछताछ की। इसके अलावा ईडी ने तेजस्वी के विरुद्ध एक नया केस भी दर्ज किया है। ईडी ने उन पर धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।