राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर हरी झंडी दिखाई। जयपुर में इस ट्रेन के उद्धाटन के दौरान कलराज मिश्र भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप इस समय परेशानियों से घिरे हुए हैं फिर भी आपने विकास के लिए समय निकाला। साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि गहलोत जी आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं। रेल मंत्री भी राजस्थान से ही हैं। वंदे भारत यात्रियों के लिए 13 अप्रैल से शुरु होगी। यह अजमेर से दिल्ली के बीच चलेगी।
राजगढ में हुए प्रोग्राम
अलवर में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव को लेकर राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे है। इस कार्यक्रम में अमरचंद फौजी, राजगढ़ विकास मंच के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, प्रदीप महावर, लायंस क्लब के प्रान्तीय सलाहकार खेमसिंह आर्य, कोतवाल राजेश वर्मा, रामरतन तांबी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
सप्ताह में 6 दिन होगा संचालन
राजस्थान की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन होगा। बुधवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। 6 दिन तक यह ट्रेन अजमेर से दिल्ली के बीच चलेगी। इस ट्रेन के 4 स्टॉपेज होंगे। अजमेर, जयपुर, अलवर और गुड़गावं होते हुए दिल्ली कैंट पर यह ट्रेन पहुंचेगी।
ट्रेन का समय
यह ट्रेन अजमेर से सुबह 6.20 बजे रवाना होगी और जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह जयपुर से 7.55 बजे रवाना होगी। इसका अलवर में 2 मिनट का स्टॉपेज होगा फिर गुड़गांव होते हुए 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में दिल्ली कैंट से शाम 6.40 बजे रवाना होगी। गुड़गांव, अलवर स्टॉपेज होते हुए रात 10.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से 10.10 बजे रवाना होगी और 11.55 बजे अजमेर पहुंचेगी।