उमेश पाल मर्डर केस का आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ प्रयागराज पहुंच चुका है। आज कुछ ही देर में कोर्ट में उसकी पेशी शुरू होने वाली है। पुलिस की ओर से अतीक और उसके भाई से पूछने के लिए सवालों की लम्बी लिस्ट तैयार की गई है। जिसमें करीबन 200 सवाल पूछे जाएंगे। इनके जवाबों के आधार पर अतीक और उसके भाई को रिमांड पर लेने की भी पुलिस कोर्ट में अपील करेगी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे यह पेशी शुरू होनी है। जहां पुलिस की ओर से दोनों के लिए 14 दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की जाएगी।
यहां इलाहबाद यूनिवर्सिटी से पकड़े गए सदाकत को भी दोनों के सामने बैठाकर सवाल किए जाएंगे। अतीक और उसके भाई अशरफ, अतीक की पत्नी सहित 9 लोगों पर आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल की घर के बाहर दिनदहाड़े गोली और बम मारकर हत्या कर दी थी। इस पेशी के लिए अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लम्बा सड़क का सफर करवाकर लाया गया है। जिससे अतीक काफी घबराया हुआ था।
बैरक न. 7 में रखा है अतीक को
आरोपी माफिया अतीक अहमद को पाल मर्डर केस में प्रयागराज लाया गया है। यहां पर उसे नैनी जेल में बैरक न. सात में रखा गया है। पुलिस उसे लेकर बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे झांसी पहुंची थी। इस काफिले के बीच अतीक ने मीडिया कर्मियों से कहा था कि उनकी वजह से ही वो अभी सुरक्षित है। नहीं तो उसका परिवार और वो तो बर्बाद हो चुके हैं। जिससे वो काफी परेशान दिखाई दे रहा था।