जयपुर। स्कोडा ऑटो इंडिया ने इंडियन मार्केट में अपनी स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन और कुशाक लावा ब्लू एडिशन को लॉन्च किया है। इन दोनों कारों को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है। ये दोनों कारें अपनी खूबियों के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आने वाली हैं जो इस प्रकार हैं-
इन 3 कारों का दीवाना हुआ पूरा देश, कीमत सिर्फ 5.99 लाख से शुरू
1. कम कीमत और कम खर्चा
स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन की कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 17.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 18.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, स्कोडा कुशाक लावा ब्लू एडिशन की कीमत मैनुअल गियरबॉक्स के लिए 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
अब नहीं मिलेगी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति अल्टो, जानिए कंपनी ने क्यों किया बंद
2. लावा ब्लू शेड स्कोडा का बेहद लोकप्रिय विकल्प
आपको बता दें कि लावा ब्लू शेड स्कोडा का बेहद लोकप्रिय विकल्प है, जो ऑक्टेविया और सुपर्ब सेडान और कोडिएक के साथ लंबे समय से उपलब्ध है। यह पहली बार होगा, जब स्कोडा की इंडिया 2.0 कारों को यह सिग्नेचर शेड मिलेगा। स्लाविया एनिवर्सरी एडिशन टॉप-ऑफ-द-लाइन स्टाइल वैरिएंट से ऊपर बैठती है और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है।
सिर्फ 2.5 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है ये कार, ये 13 ड्राइविंग मोड्स बनाते हैं खास
3. नया और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम
इसमें एल्युमिनियम पैडल हैं और डैशबोर्ड पर स्कोडा प्ले ऐप्स और वायरलेस स्मार्टलिंक के साथ 25.4 सेमी का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें एक सबवूफर और 380-वाट का ऑडियो सिस्टम भी मिलता है। कुशाक लावा ब्लू वैरिएंट स्टाइल और मोंटे कार्लाे वैरिएंट के बीच आती है।
नए अवतार में आ रही हीरो करिज्मा, नया इंजन और ये खूबियां जीत लेंगी युवाओं का दिल
4. फ्रंट और रियर में मडफ्लैप्स
इन स्कोडा कारों के फ्रंट और रियर में मडफ्लैप्स हैं और फ्रंट ग्रिल रिब्स पर क्रोम फिनिश है। डोर के निचले हिस्से और ट्रंक पर क्रोम दिया गया है। स्लाविया में सी-पिलर को श्एनिवर्सरी एडिशनश् ब्रांडिंग के साथ एक फॉयल मिलता है, जबकि कुशाक बी-पिलर पर श्एडिशनश् पट्टी लगी हुई है। इसके अलावा हेडरेस्ट पिलो और टेक्सटाइल मैट भी दिया गया है।
भूल जाएंगे Ertiga और Creta, इन खूबियों के साथ आ रही है Citroen C3 Plus
5. ई20 इथेनॉल फ्यूल से चलेंगी
ये दोनों स्कोडा कारें अब ई20 इथेनॉल फ्यूल से चलने के लिए तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों को आरडीई एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है। इससे दोनों कारों का माइलेज भी बढ़ गया है।