जयपुर। अगर आप भी अपना बिजनेस कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो यही मौका है. लेकिन, आर्थिक परेशानी की वजह से कई युवा इसें स्टार्ट नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्यों कि हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं, जिसमें बिना एक भी पैसा लगाए आप मोटी कमाई कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं-
1 अप्रैल को आनंद महिंद्रा देंगे शानदार Morning News, शुरू कर रहे ये दूसरा हिंदी मीडिया चैनल
1. लोगों के बेकार सामान से करें कमाई
आज के समय में लोग अपने घरों में स्टोर रूम बनवाते हैं और इसमें कई ऐसे सामान रख दिए जाते हैं, जो सही हालत में होते हुए भी यूज नहीं किए जाते. दरअसल, कई घरों में देखने को मिलता है, कि प्रेस, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसे सामानों के नए मॉडल खरीदने के बाद लोग इन पुराने आइटम्स को स्टोर रूम में रख देते हैं. आपको करना बस इतना है कि ऐसे घरों का ये सामान जो उपयोग में लाया जा सकता है, उसे अपनी दुकान पर बिक्री के लिए रखना होगा. कई जरूरतंद ऐसे होते हैं, जिन्हें इन सामानों की जरूरत होती है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देखकर उड़े पाकिस्तान के होश, जानिए किन 10 रूट पर चलती है
2. एक कमरे से भी शुरू कर सकते हैं बिजनेस
आप इस काम को घर के किसी कमरे से भी शुरू कर सकते हैं, ऐसे में आपको दुकान का किराया तक नहीं देना होगा. आप ऐसे लोगों से संपर्क करके, जिनके घर में पुराना सामान स्टोर रूम में धूल खा रहा है, उसे कमीशन के आधार पर बेचने के लिए अपने स्टोर पर रखने का सौदा कर सकते हैं.
महिला ने भरी गर्मी में पंखे से 2.5 मिनट में जमा दी आईसक्रीम, ये वीडियो देख रह जाएंगे दंग
3. ऐसे करें पुराने सामानों की बिक्री
आज के समय में यूज्ड सामान खरीदने-बेचने का चलन जोरों पर है. घर में उपयोग होने वाली छोटी से बड़ी चीज से लेकर बाइक-कार तक ऑनलाइन या ऑफलाइन धड़ल्ले से बेची जा रही हैं.
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर तो अनिल कंगाल, जानिए कैसे डूबा उनका बिजनेस
4. ऐसे बढ़ेगी आपकी कमाई
बड़े शहरों में इस तरह के थ्रिप्ट स्टोर पर अच्छी कंडीशन में मौजूद पुराना सामान झट से सेल हो जाता है. आप अपने स्टोर का प्रमोशन करके अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा भी कर सकते हैं. इसके लिए मामूली लागत में आपको पंपलेट्स आदि छपवाने पड़ेंगे, कुछ और खर्च कर आप ऑनलाइन भी अपनी दुकान पर रखे सामानों को डाल सकते हैं और यहां खरीदारी के लिए अपने स्टोर का स्थान बता सकते हैं.
अब 54 साल तक चुकाना होगा होम लोन, जानिए ब्याज ने कैसे किया ये खेला
5. कमीशन से कमाएं पैसें
आप अपने स्टोर पर ऐसा पुराना सामान बिक्री के लिए रखें जो रोजमर्रा की जरूरतों हो, इन सामानों की मांग ज्यादा रहती है. इनमें गैस चूल्हा, कूलर, पंखा, स्मार्ट टीवी, मोबाइल, गीजर, स्टडी लैंप जैसे सामान शामिल होते हैं. ये सामान बिकने में टाइम नहीं लगता. जैसा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, तो कूलर, पंखे जैसी चीजों की डिमांड जोरदार रहती है. इस तरह बिना पैसा लगाए आप दूसरे के घरों का पुराना सामान बेचकर कमीशन के तौर पर महीने में हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं.