अगर मैं चोर हूं तो कोई ईमानदार नहीं,अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। केजरीवाल का कहना है कि सीबीआई और ईडी के मामले बदले की भावना से प्रेरित है।
केजरीवाल को सीबीआई के समन पर, विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं ने अपने बयान जारी किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ,जदयू नेता ने विपक्षी एकता की एकजुटता का हवाला देते हुए बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा सीबीआई की यह पूछताछ बदले की भावना से प्रेरित है। हम 2024 तक बीजेपी मुक्त भारत बनाएंगे। अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा भारत का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। हमें एकजुटता दिखाते हुए मजबूत विपक्ष बनाना चाहिए। केजरीवाल को सीबीआई के नोटिस पर बीजेपी को जमकर घेरा गया।
दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी केजरीवाल के समर्थन में आए। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को ही ईडी पर आबकारी नीति मामले में अदालत को झूठे सबूतों से गुमराह करने का आरोप लगाया है। वहीं दिल्ली सरकार सीबीआई और ईडी के खिलाफ अदालत में याचिका दायर करेगी।
केजरीवाल को सीबीआई के समन पर नीतीश कुमार ने कहा उन्हें बुलाया है तो जवाब देने।
वहीं केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, अगर मैं चोर हूं तो कोई भी ईमानदार नहीं है। स्वयं को निर्दोष बताते हुए केजरीवाल ने ट्वीट पर ट्वीट किए।केजरीवाल का कहना है कि शराब नीति केस में उन्हें और उनकी पार्टी के सदस्यों को झूठा फंसाया जा रहा है। यह केंद्र की साजिश है। वह चाहते हैं कि मुझे जेल भेज दिया जाए।
विपक्ष एकजुट हो पाएगा
उधर सिसोदिया शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हुए हैं। पिछली सुनवाई में इनकी कस्टडी 17 अप्रैल बढ़ा दी गई। वही 18 अप्रैल को उनकी आगामी सुनवाई होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या विपक्ष एकजुट हो पाएगा? मिडिया सूत्रों से पता चला है अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होंने बयान जारी करते हुए सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। बीजेपी पर विपक्ष को बांटने का भी आरोप लगा है।