जयपुर। किराना दुकानदार से लेकर फल व सब्जी वाले अक्सर लोगों को कम वजन में सामान तौल कर देते हैं और बेवकूफ बना देते हैं। ये लोग ग्राहक के सामने तो कांटे पर सामान पूरा तौलकर दिखाते हैं, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता क्योंकि ये आंखों धूल झोंककर कम सामान तोल देते है। लेकिन, अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि हम आपको एक छोटी सी ऐसी मशीन के बारे में बता रहे हैं जो इन्हें तुरंत पकड़ लेगी। यह मशीन अमेजन वेबसाइट पर बहुत ही कीमत में उपलब्ध है जिसें आप ऑनलाइन अपने घर मंगवा सकते हैं। यह डिजिटल वेट मशीन हैं। यह लाइटवेट और पोर्टेबल है तथा 10 किलो तक का सामन तौलने में सक्षम है। तो जानते हैं इसकी खूबियां-
इस महिला ने किया कमाल! जानिए कैसे कर रही कांच की पुरानी बोतलों से जबरदस्त कारोबार
यह मल्टी पर्पज पोर्टेबल वेट मशीन है। इसमें यूनिट कनवर्जन भी है। अगर आपका सामान ओवरलोड हो जाता है, तो यह आपको ओवरलोड इंडिकेटर की मदद से बता देता है। यह एक दम एक्यूरेट वेट बताता है। यह ज्यादा से ज्यादा 10 किलोग्राम वेट उठा लेता है।
बिना पैसे लगाए चालू करें ये बिजनेस, इन 5 तरीकों से होगी गारंटीड मोटी कमाई
– यह वेट मशीन ईजी टू कैरी है
– इसका दाम काफी सस्ता है
– इसमें यूनिट कनवर्जन फीचर भी है
1 अप्रैल को आनंद महिंद्रा देंगे शानदार Morning News, शुरू कर रहे ये दूसरा हिंदी मीडिया चैनल
इस मीशन में ऑन और ऑफ बटन है। इसमें ग्राम और ओजेड कनवर्ट मोड है। इसमें लार्ज डिस्प्ले है, जिसमे आप आसानी से देख सकते हैं। इसका प्राइस आपके बजट में बिल्कुल फिट बैठता है। यह इतनी हल्की है की आप इसे अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं।