जयपुर। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। यह परीक्षा तीन चरणें में आयोजित होती है। इसके हर चरण के लिए अलग लेवल की तैयारी करनी होती है। प्रीलिम्स की परीक्षा हो गई है और सभी उम्मीदवार मेंस परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। मेंस परीक्षा में 4 जीएस पेपर, 2 लैंग्वेज पेपर और एक ऑप्शनल पेपर होता है। मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आइए जानते हैं कि मेंस की बेहतर तैयारी के लिए कौन-से टिप्स आपको सफलता तक पहुंचा सकते हैं-
जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ की फिटनेस का राज
1. सभी सब्जेक्ट्स के लिए समय निर्धारित करें
यूपीएससी मेंस परीक्षा में जीएस समेत लैंग्वेज और ऑप्शनल पेपर भी होता है। ऐसे में एक साथ सभी को समय देना संभव नहीं है। इसी कारण अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना चाहिए कि तैयारी में बैठने से पहले हर पेपर के लिए एक समय निर्धारित कर लें और उसी के अनुसार तैयारी करें।
बच्चे ने परीक्षा में कुछ ऐसा लिखा कि वायरल हो गई आंसर शीट, जानिए क्या
2. आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस जरूर करें
सभी विषयों को दिए गए समय के अनुसार पढ़ाई करें और आंसर राइटिंग के लिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें। कोशिश करें कि आंसर लिखने के बाद अपने किसी मेंटर या साथी से चेक जरूर करा लें। ऐसा करने से आपकी गलतियों के विषय में आपको पता चलेगा और आप उसमें सुधार कर पाएंगे।
महिला सशक्तिकरण, नारी शिक्षा की पक्षधर समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले को हमारा शत् शत् नमन
3. रोजाना मॉक टेस्ट जरूर दें
अगर बेहतर तैयारी हो गई है तो अगला चरण खुद की जांच करना है। अगर आप खुद की जांच करते रहेंगे तो आप जान पाएंगे कि आपकी तैयारी का लेवल क्या है और आप कहां पर गलती कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक है कि आप रेगुलर मॉक टेस्ट देते रहें। कई कोचिंग संस्थान मॉक टेस्ट प्रदान करते हैं।
अब नहीं होंगे जरूरतमंद छात्र परेशान, संयुक्त अभिभावक संघ करेगा मदद
4. नोट्स बनाएं
यूपीएससी परीक्षा की तैयारी केवल किताबों या मैगजीन की मदद से नहीं होती। इसके लिए अलग-अलग रिसोर्स की मदद ली जाती है। लेकिन अक्सर ये रिसोर्स हमारे पास हार्ड कॉपी के रूप में मौजूद नहीं रह पाता ऐसे में काम आता है नोट मेकिंग। नोट मेकिंग की मदद से आप किसी भी समय कहीं भी अपना रिवीजन कर सकते हैं।