इस समय ईडी कई ऐसी शख्सियतों से पूछताछ कर रही है जो अलग-अलग कई घोटालों में फंसे है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिकंजे में फिल्मी सितारों के भी नाम सामने आ रहे है। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में एक्टर बोनी सेनगुप्ता पर भी आफत आ पड़ी है।
लग्जरी कार खरीदने के लिए घोष ने सेनगुप्ता को पहुंचाए पैसे
दरअसल शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में नौवीं-दसवीं कक्षा के शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होनें ओएमआर शीट या उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ करके नौकरी ली है। इस मामले से संबंधित आय को ही बंगाली फिल्म उद्योग के कुछ सदस्यों ने काम लिया है। खबरों के मुताबिक इस बात की पुष्टि हुगली तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता कुंतल घोष से बातचीत के दौरान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुंतल घोष ने बोनी सेनगुप्ता को लग्जरी कार खरीदने के लिए एक ऑटोमोबाइल एजेंसी को पैसे ट्रांसफर किए थे।
मैनें नहीं किया ऐसा कोई काम
इस सिलसिले में अभिनेता बोनी सेनगुप्ता से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को आठ घंटे तक पूछताछ की। सुबह 10 बजे केंद्रीय एजेंसी के कार्यालय पहुंचने से लेकर 2.30 बजे लंच ब्रेक होने तक उनसे सवाल-जवाब किए गए। सेनगुप्ता ने बातचीत में कहा कि “मैंने कुंतल घोष के लिए कम से कम 20 कार्यक्रम किए थे, जिसके लिए उन्होंने मुझे 30-45 लाख रुपये दिए। उन्हीं पैसों से वो कार खरीदने वाले थे। साथ ही बोनी ने यह भी कहा कि जब कुंतल को गिरफ्तार किया गया तो मुझे लग गया था कि ईडी मुझे पूछताछ के लिए बुला सकता है। लेकिन मैनें ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके कारण मुझे गिरफ्तार किया जाए।
इसके अलावा कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान यह भी सामने निकलकर आया है कि घोष ने सेनगुप्ता को फिल्म बनाने के लिए एडवांस पैसे दिए थे। लेकिन अभी तक फिल्म बन नहीं पाई है। अभिनेता सेनगुप्ता ने उन पैसों को अपने तरीके से एडजस्ट कर लिया है।
आपको बता दें कि सेनगुप्ता 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। इनके साथ फिल्मी दुनिया से और भी कई लोग पार्टी से जुड़े थे लेकिन पिछले साल बोनी सहित कई सितारों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।