लालसोट उपखंड के मंडावरी पुलिस थाने में एमडीएस चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों के दल ने पुलिस थाने में विजिट कर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। थानाधिकारी रामपाल मीना के निर्देश पर पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देने के उद्देश्य से बच्चों को थानें में 1 घंटे विजिट करवायी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने कई रोचक सवाल भी पुलिसकर्मियों से किए। जिनका पुलिसकर्मियों ने भी बड़े ही सहज भाव से जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
बच्चों को इस विजिट में थाना अधिकारी कक्ष, स्वागत कक्ष, कंप्यूटर रूम, हवालात, एचएम कार्यालय, माल खाना, पुलिस मैस, बैरक, वायरलेस सिस्टम, हथियार, पुलिस सुरक्षा कवच, ट्रैफिक नियमों के साथ ही सुरक्षा के अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से किसी की भी प्रताड़ना से निर्भीक होकर स्कूल के सूचना बॉक्स में लिख कर देने की बात कही। साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया।
विद्यार्थी पुलिस से मिलकर बेहद उत्साहित हुए। इस दौरान संस्था निदेशक अमित गौतम, एचएम ओम प्रकाश गुर्जर, आसूचना अधिकारी विनोद मीना, कॉन्स्टेबल सोहन सिंह, महेंद्र सिंह, कुशल पाल,रणवीर सिंह शाहरुख खान, राम हरि, मदनलाल सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।