फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का शेयर आज अपर सर्किट में है। कंपनी पर कई दिग्गजों के साथ साथ अदानी और अंबानी शिखर पर बने हुए हैं कंपनी के शेयरों में आज 5% तक का अपर सर्किट लगा है और यह 2.7 रुपए पर ट्रेड कर रही है।
क्या होता है अपर सर्किट
जब किसी शेयर की कीमत सर्किट लेवल के उच्च स्तर पर पहुंच जाती है तो इसे अपर सर्किट कहते हैं। इस अपर सर्किट में बायर्स (buyers) मौजूद होते हैं। जब किसी कंपनी में निवेशकों की रुचि बढ़ जाती है तब दाम ऊंचे हो जाते हैं। तब-तब अपर सर्किट का प्रावधान चलता है।निश्चित सीमा तक शेयर का दाम बढ़ते ही उसमें अपर सर्किट लग जाता है और उसकी ट्रेडिंग बंद हो जाती है।
फ्यूचर रिटेल लिमिटेड का शेयर आज सोमवार को इसी प्रकार अपर सर्किट में पहुंच गया है कंपनी के शेयर में आज 5% तक का अपर सर्किट लगा है और यह 2.97 पर ट्रेड कर रहे हैं।कंपनी के शेयर पिछले 5 दिनों से बढ़ रहे थे। शेयरों में तेजी की वजह से ही दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही कंपनी को खरीदने की रेस में अंबानी
अडानी समेत 49 दिग्गज कंपनियां शामिल है।
आपको बता दें, स्टॉक मार्केट को सेबी रेगुलेट करती है । कानूनी प्रावधान या न्यायिक उलझनों के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण मामलों को सुलझाती है। एनसीएलटी राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण औद्योगिक और वित्तीय पुनर्निर्माण के लिए अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष लंबित मामलों को अपने हाथ में ले सकती है। ऐसे में फ्यूचर रिटेल लिमिटेड कंपनी की कॉरपोरेट दीवाना समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया है इसी के बाद फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में तेजी आई है।
शुक्रवार को राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड कंपनी की कॉरपोरेट दीवाना समाधान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए 90 दिनों का और वक्त दिया है इसके बाद ही आज 17 अप्रैल को शेयरों में तेजी देखी गई। शेयर पिछले 5 दिनों में 12% तक चढ़ गए हैं।
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण NCLT जिसकी स्थापना 1 जून 2016 को हुई इंसॉल्वेंसी एंड बैंक बंकृप्सी कोड से जारी आदेशों पर अपील भी सुनती है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण मुंबई पीठ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की याचिका को स्वीकार करते हुए समय सीमा 15 जुलाई 2023 कर दी है पहले यह आदेश मौखिक था अब इसे उम्मीद है कि जल्द ही यह लिखित में भी मिल जाएगा आपको बता दें कि कर्ज अदायगी में चूक के कारण 20 जुलाई 2022 को एनसीएलटी ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू किया था।दिवाला समाधान के लिए आरबीआई ने समय सीमा 330 दिन रखी है।
क्या होगा निवेशकों को भारी नुकसान
शेयर ने 3 अप्रैल 2023 को 2.10 रुपए के 52 वीक लो को टच किया था। वही 52 वीक का हाई 30.95 रुपए है।इस भाव पर शेयर 13 अप्रैल 2022 हो गए थे। फ्यूचर रिटेल के शेयर साल भर में ही 52% तक टूट गए थे ऐसे में अपर सर्किट का आना लाभप्रद हो सकता है।