हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
- गरीब और अल्पसंख्यक होने के कारण हुई अतीक और अशरफ की हत्या, ये कहना है विदेशी मीडिया का
- मालामाल हुआ भारतीय रेलवे, एक वर्ष में कमाया रिकार्ड राजस्व।
- समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी या नहीं, मामले पर आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- मौसम विभाग ने चेताया देश में गर्मी दिखा सकती है तेवर, कई राज्यों में आरेंज अलर्ट।
- राजस्थान में बना हाईटेक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, 140 करोड की है लागत
- पायलट ने साधा सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना। कहा धुंआ निकाल दूंगा।
- जी 20 समिट- कल से कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुरू होगा सम्मेलन।
- लंदन में भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ की एनआईए करेगा जांच।
- करनाल में ढही तीन मंजिला राइस मिल, 25 मजदूर मलबे में दबे और 4 की मौत।
- तख्तापलट के लिए सूडान में लड़ाई।
1 माफिया और पूर्व राजनेता रहे अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में पिछले दिनों हत्या कर दी गई। जिसपर देश विदेश में सुरक्षा को लेकर काफी विवाद हुआ। देश के कई नेताओं ने तो यूपी सरकार पर सुरक्षा मामलों को लेकर सवाल भी उठाए थे। जिसके बाद विदेशों से भी ऐसी ही खबरें देखने को मिली। पाकिस्तान के द डाॅन ने जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक नेताओं की हत्या की बात कही, वहीं अल जजीरा ने भी मुस्लिम मायनाॅरिटी और भारत की आबादी को मुद्दा बनाया। यही नहीं बीबीसी ने तो अतीक को एक राॅबिन हुड और गरीबों का मसीहा बताया।
2 भारतीय रेलवे इस वर्ष मालामाल हो गया है। रेलवे के अनुसार 2022-23 में उसने 2.40 लाख करोड़ का राजस्व अर्जित किया है। यह राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में करीब 49,000 करोड़ रुपये अधिक है।
3 सुप्रीम कोर्ट में समलैंगिक विवाहों को कानूनी मान्यता दिए जाने की मांग को लेकर आज पांच सदस्यीय संविधान पीठ सुनवाई करेगी। इस संविधान पीठ की अगुवाई प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ करेंगे और जस्टिस एसके कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस हिमा कोहली शामिल होंगे।
4 मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार अप्रैल का दूसरा पखवाड़ा देश को गर्मी से बेहाल करने वाला है। विभाग के अनुसार बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश में जहां भीषण गर्मी पड़ेगी वहीं ओडिशा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, सिक्किम में हीट वेव का अनुमान लगाया जा रहा है।
5 राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का निमार्ण जयपुर में 140 करोड़ की लागत से हुआ है। 10 साल में बनकर तैयार हुआ ये सेंटर रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी और करीब 250 कारों पार्किंग श्रमता रखता है। यह झालाना एरिया में स्थित है और सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका लोकार्पण किया।
6 पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोमवार को सीएम और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने झुंझुनू जिले में एक सभा में बोलते हुए कहा कि चुनावों में किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। मैंने कभी अपनी मर्यादा नहीं लांघी लेकिन जब मैं विरोध करता हूं तो सभी का धुआं निकाल देता हूं।
7 जी 20 शिखर सम्मेलन कांगड़ा जिला मुख्यालय धर्मशाला में मंगलवार को शुरू होने जा रहा है। यह 19 और 20 अप्रैल को होगा। जहां विभिन्न देशों से 70 प्रतिनिधि विज्ञान औश्र प्रौद्योगिकी पर चर्चा करेंगे।
8 लंदन में खालिस्तान समर्थकों के तिरंगे का अपमान किए जाने की जांच अब एनआईए करेगा। वहां भारतीय हाई कमीशन में तोड़फोड़ और तिरंगे का अपमान किया गया था। जिसकी जांच गृह मंत्रालय के काउंटर टेरेरिज्म एंड काउंटर रेडिकलाइजेशन डिविजन ने एनआईए को सौंपी है।
9 हरियाणा के करनाल में मंगलवार सुबह एक तीन मंजिला इमारत में बनी राइस मिल ढह गई। तरावड़ी की शिव शक्ति मिल में 200 मजदूर रहते थे। घटना में जहां 25 मजदूर मलबे में दब गए वहीं 4 की मौत हो गई। यहां से 100 से ज्यादा मजदूरों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई।
10 सूडान में सेना और पैरामिलिट्री के बीच में ही तख्तापलट के लिए लड़ाई शुरू हो गई है। यहां लगातार हमले जारी हैं। जिनमें करीब 100 लोगों की मौत भी हुई है। यही नहीं 1,126 लोग घायल भी हुए हैं।