Khatu Shyam Shayari Hindi: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र है। खाटू वाले बाबा की कथा महाभारत काल से जुड़ी हुई हैं। कलयुग में बाबा श्याम की महिमा के न सिर्फ राजस्थान और भारत में बल्कि विदेशों तक भी चर्चाएं हैं। कहते हैं खाटू श्याम बाबा के दर पर जो आता हैं, वह खाली हाथ नहीं जाता। यही वजह है कि दुनियाभर में सिर्फ एक ही जिसके लिए कहा जाता है ‘हारे का सहारा .. बाबा श्याम हमारा।’ खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान तो मधुर और सुंदर शब्दों में बेहतर तरीके से किया जाता रहा है। यहां पढ़े खाटू श्याम जी के ऊपर बनी शायरियां –
खाटू श्याम जी शायरी। श्याम बाबा शायरी। श्याम शायरी हिंदी
श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
तेरे चरण पड़े जब से मेरे आँगन
आँगन गुलशन हो गया
फूल जैसा मैं खिल उठा
धन्य यह जीवन हो गया
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
साँसों की डोर तेरे हाथों में
तेरे हाथ में दिल की धड़कन
मतवाले साँवरे तेरे चरणों में
बीते सारा मेरा जीवन
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
तेरे नाम का चंदन मला है
तेरा पीला रंग पहना है
कंठ से निकले नाम तेरा
नाम तेरा जपते रहना है
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
यह भी पढ़े: Khatu Shyam Bhajan Video जमकर सुने जा रहे, आप भी देखें और सुनें टॉप 10 भजन
*******************************
श्याम तेरे खेल निराले
कोई समझ ना पाये
जो समझ जाए तुम्हें
वह तेरा हो जाए
।। जय श्री श्याम।।
*******************************
वक्त गुजरता है गुजरने दो
मैं श्याम दरबार में आता रहुँ
वो नाम पुकारे जब भी मेरा
मैं हाजिरी अपनी लगाता रहुँ
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
तू थामके मेरी बाँहें हे श्याम
मुझे मंजिल तक पहुँचा देना
तू संग है तो हार का डर नहीं
दुश्मन को भी गले लगा देना
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
यह भी पढ़े: Khatu Shyam Ji: खाटू श्याम क्यों कहलाए हारे का सहारा, जानें इसकी पूरी कहानी
*******************************
खाटू नगरी में वास तेरा
वास तेरा भक्तों के दिल में
तू संग रहे मेरे उस पल भी
जब साथ न दे कोई मुश्किल में
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
हारने ना देना मुझे बाबा
विपत्ति बड़ी भारी है
तेरे नाम के सहारे मैंने
संकट की घड़ियाँ गुजारी है
।।जय श्री श्याम।।
*******************************
मेरे हाथ में कुछ भी नहीं
सब है श्याम तेरे हाथों में
याद किया है हर पल तुझे
क्या दिन क्या रातों में
।।जय श्री श्याम।।