Valentine Day Jaipur Places: राम मंदिर और 26 जनवरी के बाद देश अब एक और महापर्व की तैयारी में जुट गया है। 14 फरवरी को दुनिया भर के प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन डे मनाकर अपने प्यार का इज़हार करेंगे। ऐसे में अगर आप जयपुर में रहते हैं तो हम आपको ऐसी लाजवाब रोमांटिक व एंटीक जगहों (Valentine Day Jaipur Places) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आम आदमी से लेकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी भी आते रहते हैं। तभी तो जयपुर (Valentine Day Jaipur Places) की ये शानदार घूमने की जगहे लोगों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही हैं। तो चलिए जानते है 14 फरवरी के दिन आप अपने प्रेमी को लेकर कहां कहां घूमने जा सकते हैं, और अपने इश्क़ को सातवे आसमान पर ले जा सकते हैं।
1 हवामहल
जयपुर (Valentine Day Jaipur Places) की शान कहे जाने वाले हवामहल को कौन नहीं जानता है। यहां पर हाल ही में पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति सेल्फी लेकर गए हैं। तो यहां पर आप अपने महबूब के साथ शानदार फोटो ले सकते हैं। साथ ही हवामहल के ठीक सामने स्थित कैफे पर बैठकर मस्त वाली चाय कॉफी के साथ अपने प्रेमी प्रेमिका की आंखों में आंखें डालकर रोमांटिक सीन क्रिएट कर सकते हैं।
2 आमेर का किला
जयपुर का भव्य आमेर का किला भी अपनी लाजवाब खूबसूरती और कलाकारी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। यूनेस्को द्वारा संरक्षित यह शानदार किला आपको अपने पार्टनर के साथ हसीन लम्हें जीने पर मजबूर कर देगा। यहां पर भी हाल ही में पीएम मोदी मित्र मैक्रों के साथ होकर गए हैं। यहां पर आपको बेहद सुंदर शीश महल देखने को मिलेगा। जहां पर आप अपने पार्टनर (Valentine Day Jaipur Places) के साथ कुछ रूमानी अंदाज में फोटोज ले सकते हैं।
3 जंतर मंतर
हवामहल के ठीक पीछे मौजूद जंतर मंतर दुनिया की सबसे बड़ी सौर वेधशाला है। यहां पर एस्ट्रोनॉमी वाले पुराने यंत्र रखे हुए हैं। यहां भी हाल ही में मोदी जी आकर गए हैं। तो यहां आपको दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी के साथ सेल्फी लेने का मौका मिल सकेगा। अगर आपका पार्टनर साइंस वाला है तो उसे यह जगह (Valentine Day Jaipur Places) जरूर पसंद आएगा।
यह भी पढ़ें:Valentine Day Jaipur Places: वैलेंटाइन डे पर ‘जयपुर’ में इन जगहों पर लगता है प्रेमियों का मेला
4 अल्बर्ट हॉल
रामनिवास बाग के पास स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम अपनी उम्दा कारीगरी और नायाब स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है। यहां पर आप अपने महबूब को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज भी कर सकते हैं। हजारों कबूतर उड़ते रहते हैं आसपास और माहौल एकदम रोमांटिक शायराना (Valentine Day Jaipur Places) होता है यहां। यहां मिस्र की बरसों पुरानी ममी भी रखी हुई हैं।
5 राज मंदिर
आखिर में अपने पार्टनर को आप जयपुर के सबसे आलीशान पिक्चर हॉल में मूवी दिखाने ले जा सकते हैं। राज मंदिर उत्तर भारत में सिनेमा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां की भव्य कलाकारी और फानूस आपको बांधकर रख देते हैं। फिल्म शुरु होने से पहले ही आप राज मंदिर की खूबसूरती में खो जाते हैं। यहां (Valentine Day Jaipur Places) आपको अपनी मोहब्बत को रूबरू जीने का मौका मिलेगा।
तो दोस्तों ये थे जयपुर के वो शानदार प्लेस (Valentine Day Jaipur Places) जहां आप 14 फरवरी को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं। देर किस बात की अभी से वैलेंटाइन डे 2024 (Valentine Day Jaipur Places) का प्रोग्राम फिक्स कर लें।