Sakat Chauth 2024: सकट चौथ को गजानन गणपति की पूजा के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इस दिन को माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी कहते हैं। इसे भक्त तिलकुटा चौथ, तिल चौथ, माघी चौथ, संकष्टी चतुर्थी अथवा लंबोदर चतुर्थी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन गणपति बप्पा के लिए व्रत करने और उनकी पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस बार सकट चौथ 29 जनवरी 2024 (सोमवार) को आ रही हैं।
सकट चौथ शुभ मुहूर्त और योग
(Sakat Chauth Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार सकट चौथ तिथि 29 जनवरी 2024 (सोमवार) को आ रही हैं। चतुर्थी तिथि की शुरुआत 29 जनवरी को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर होगी और 30 जनवरी को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर खत्म होगी। इस दिन चंद्रोदय रात 9 बजकर 10 मिनट पर होगा।
यह भी पढ़े: 29 जनवरी को तिल चौथ माता का व्रत, देवरानी-जेठानी की ये कहानी बना देगी बिगड़े काम
सकट चौथ के दिन ऐसे करें गणेश पूजा
(Ganpati Ki Puja Kaise Kare)
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी का अभिषेक करना चाहिए। उन्हें लाल पुष्प, माला, अक्षत, मौली, धूप बत्ती, देसी घी का दीपक, लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को चन्द्रमा को अर्ध्य देकर ही व्रत खोलें। गणपति के निमित्त आप हवन तथा पूजा-पाठ भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: बरवाड़ा में है देश का सबसे पुराना चौथ माता मंदिर, 567 साल पहले इस राजा ने बनवाया था
संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय
(Sakat Chaturthi Upay)
- गणेश जी के सामने दो सुपारी और दो इलायची रख दें। उन्हें अपनी इच्छा बताकर पूर्ण करने की प्रार्थना करें। आपकी मनोकामना जल्द पूर्ण होगी।
- गणेश जी की पूजा करने के बाद एक लाल कपड़े में नारियल के साथ सुपारी बांध दें। इनकी विधिवत पूजा करें।
- पूजा के बाद इस नारियल और सुपारी को तिजोरी में रख दें। यह करने से धन-धान्य की प्राप्ति होगी।
- सकट चौथ के दिन एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर घर के मंदिर में रख दें। इसमें एक सुपारी भी रखें।
- इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बनता हैं। इस उपाय से घर के समस्त दोष दूर होने का दावा किया जाता हैं।