Basant Panchami Rajasthan 2024: राजस्थान के बारां जिले से एक विवादित मामला सामने आया हैं। इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका हैं। जिसके बाद पूरे राजस्थान के लोगों में गुस्से का माहौल हैं। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि बारां जिले के सरकारी स्कूल में एक महिला टीचर अपने स्टूडेंट को स्कूल में मां सरस्वती की तस्वीर लगाने से मना कर रही हैं। वह कह रही है कि विद्या की देवी सावित्रीबाई फुले है।
वीडियो में महिला टीचर ग्रामीणों को मां सरस्वती की पूजा करने से भी रोकती दिखाई दे रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद महिला टीचर का न सिर्फ ग्रामीण विरोध कर रहे हैं बल्कि प्रदेश के सभी लोग जमकर बवाल मचाने में लगे हैं। महिला टीचर की यह हरकत किसी को भी पसंद नहीं आ रही हैं।
मामला बारां जिले के किशनगंज क्षेत्र के लकड़ाई गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। मामला गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम का हैं। कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की तस्वीर लगाने को लेकर ग्रामीण तथा स्कूल की अध्यापिका के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
यह भी पढ़े: अब डॉक्टरों पर गिरी भजन लाल सरकार की गाज, अस्पताल में मिलेंगे हाजिर
स्कूल के अन्य टीचर ने भी किया विरोध
मां सरस्वती की तस्वीर ना रखने देने की बात विरोध स्कूल के अन्य टीचर ने भी किया। लेकिन महिला टीचर से किसी की नहीं सुनी। पूरे मामले में ग्रामीणों की एंट्री हुई और उन्होंने मां सरस्वती की तस्वीर रखने को कहा। इसके बाद महिला टीचर ने कहा – ‘विद्या की देवी सरस्वती नहीं है, विद्या की देवी तो सावित्रीबाई फुले है।’ काफी बहसबाजी के बाद गांव के सरपंच तथा भाजपा पदाधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवा दिया।
यह भी पढ़े: Basant Panchami 2024: जाने बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्त्व
शिक्षा मंत्री ने कहा जांच करवाएंगे
पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, इस विषय की जानकारी मुझे नहीं है, हम इस मामले में सत्यता की जांच करवाएंगे। सत्यता होगी तो जो न्यायोचित होगा वह करेंगे।
देखें वायरल वीडियो
In Rajsthan, a teacher didn’t allow Saraswati Mata’s statue in school which was a tradition for decades. She passed derogatory remarks as well.
The students/parents who are arguing with her are mostly tribals & Dalit Hindus.
A strict action is needed!@BhajanlalBjp… pic.twitter.com/bufNHu6IrK
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 27, 2024