सिक्किम के पुलिस थानों के बाहर अब युवाओं की भीड़ दिखने लगी है। कारण है वहां की लेडी पुलिस ऑफिसर एक्शा केरुंग। जो एक एक काबिल पुलिस ऑफिसर के साथ मॉडल, बाइकर, बॉक्सर और एक्टिंग भी करती हैं। खूबसूरती में एक्ट्रैसेज को पीछे छोड़ने वाली एक्शा जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही काबिल भी हैं।
रह चुकी हैं मिस सिक्किम
एक्शा 2018 में मिस सिक्किम का खिताब भी जीत चुकी हैं। वे एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में भाग लेने के बाद रातोंरात स्टार बन गई थी। हर कोई उनके बारे में सब कुछ जानना चाहता था। वे कई नेशनल टूर्नामेंट में भी सिक्किम को रिप्रजेन्ट कर चुकी हैं और प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं। उनकी लोगों के बीच पब्लिसिटी कर अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
जितनी खूबसूरत उतनी ही खतरनाक
14 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद एक्शा केरुंग ने 2019 में सिक्किम पुलिस की नौकरी ज्वाॅइन की थी। एक्शा का पुलिस में जाना भी अचानक ही हुआ था। 2019 में उन्होंने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की। एक्शा अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली भी हैं। इसके लिए उन्होंने 14 महीनें की कड़ी ट्रेनिंग भी की। उन्हें फिल्म में काम करने के लिए चुना जा चुका है और कॉस्मेटिक कंपनी मेबेलिन ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसेडर भी बनाया है।
बॉक्सिंग, बाइकिंग और मॉडलिंग
एक्शा को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग बहुत पसंद थी। वे एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर बनने के सपनें भी देखा करती थी। नौकरी में साथियों का भी उन्हें भरपूर प्रोत्साहन मिला। जिससे ऑडिशन देने के बाद उनका सिलेक्शन भी हुआ। एक्शा बाइकिंग की भी शौकीन है।