अमृतपाल की तलाश में भटकते हुए अधिकारियों के हाथ वो तो नहीं गुरुवार को उनकी पत्नी लग गई। अमृतपाल की पत्नी किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने पूछताछ के रोका लिया। श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की गई। सुबह 11.30 बजे किरणदीप अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची। जहां वह एयर इंडिया की फ्लाइट लेने वाली थी। जो अमृतसर एयरपोर्ट से टेकऑफ करती। सूत्रों की मानें तो करणदीप ने पूछताछ में अफसरों से कहा कि वे माता-पिता से मिलने जा रही थी। भारत में उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है। फिर भी कैसी अंडरटेकिंग ले उन्हें जाने दिया जाएगा यह साफ नहीं।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पिछली 18 मार्च से फरार है। उस पर एनएसए के तहत केस दर्ज है। किरणदीप एनआरआई हैं, उनके लिए भी कहा जा रहा है कि वे भी ब्रिटेन में बब्बर खालसा से संबंध रखती हैं। जिन्हें उन्होंने नकार दिया है। भारत आने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा था कि, मैं भारत में कानूनी तौर पर रह रही हूं। मैं यहां 180 दिन रह सकती हूं।
अमृतपाल को छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी
दुबई से पंजाब लौटकर अमृतपाल ने इसी साल पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में 10 फरवरी को किरणदीप कौर से शादी की थी। यह एक गुप्त समारोह था। वे ब्रिटेन की सिटिजन है और मूलरूप से जालंधर के कुलारां गांव से हैं। कुछ समय पहले वे परिवार के साथ इंग्लैंड में बस गई थी।
मैगजीन इंटरव्यू के दौरान अमृतपाल के फरार होने के बाद उन्होंने कहा था कि वे उसे छोड़कर नहीं जाएंगी। अमृतपाल सिर्फ धर्म का प्रचार कर रहे हैं, वे बेकसूर हैं। वे हमेशा युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करते रहें हैं। अब उन्हें गलत आरोपों में फंसाया जा रहा है।