Egypt Girl Kariman Sing Indian Song: उत्तरी अफ्रीका में स्थित देश मिस्र में भी भारत की धाक सुनाई दे रही हैं। हाल ही में भारत ने अपना 75वां गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट किया था। इस दौरान मिस्र की राजधानी काहिरा में भारतीय दूतावास में आयोजित समारोह में वहां की किशोरी ‘करीमन’ ने भारत के देशभक्ति गाने पर परफॉर्म किया। करीमन ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम में समां बांधा ।
नरेंद्र मोदी बने मिस्र की लड़की के फैन
मिस्र स्तिथ भारतीय दूतावास की तरफ से इस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया हैं। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने करीमन की प्रस्तुति को बेहद शानदार बताते हुए उनकी तारीफ की। पीएम मोदी के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने भी करीमन को शुभकामनाएं दीं हैं।
यह भी पढ़े: Republic Day पर PM मोदी ने पहनी ये खास पगड़ी, भगवान राम से है कनेक्शन
A young Egyptian girl Kariman presented a patriotic song "Desh Rangeela" during 75th #RepublicDay celebrations at 'India House'. Her melodious singing and correct intonation impressed the large gathering of Indians and Egyptians. @MEAIndia @IndianDiplomacy @MinOfCultureGoI pic.twitter.com/7mQiZY4Q77
— India in Egypt (@indembcairo) January 28, 2024
‘देश रंगीला-रंगीला..’ पर किया परफॉर्म
28 जनवरी को शेयर किये इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। करीमन ने ‘देश रंगीला-रंगीला..’ गाने पर परफॉर्म किया हैं। वह मिस्र की रहने वाली हैं। करीमन ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को सात समंदर पार भी यादगार बना दिया। जिसने भी यह वीडियो देखा, वह तारीफ कर रहा है।
यह भी पढ़े: Republic Day परेड में दिखे अयोध्या के रामलला, दिव्य झांकी देखकर लोग हुए मंत्रमुग्ध