जयपुर। 31 जनवरी को शहीद दिवस (Shahid Diwas) के मौके पर राजस्थान सचिवालय (Rajasthan Secretariat News) में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि (Mahatma Gandhi Tribute) दी गई। इस दौरान सचिवालय परिसर में मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) समेत सैंकड़ों सचिवालय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे और बापू को श्रद्धांजलि दी।
महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रहे उपस्थित
सचिवालय में गूंजा वैष्णव जन तो तेने कहिए.. भजन
सचिवालय कर्मियों ने रखा 2 मिनट का मौन#महात्मागांधीश्रद्धांजलि #Japiur #सचिवालय pic.twitter.com/CI0xb8fIcn
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) January 30, 2024
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रहे उपस्थित
राजस्थान सचिवालय में शहीद दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा उपस्थित रहे। राजस्थान में भजन लाल सरकार (Bhajan Lal Sarkar) बनने के बाद यह पहला मौका है जब शहीद दिवस के मौके पर सचिवालय में इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव व कई मंत्रीगण समेत सचिवालय कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : CM Bhajanlal Sharma Wife ने की दण्डवत गोवर्धन परिक्रमा, मांगा खुशहाली का वरदान
सचिवालय में गूंजा वैष्णव जन तो तेने कहिए.. भजन
शहीद दिवस के मौके पर सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए, जे पीर पराई जाणे रे भी गाया गया। भजन लाल सरकार के दौरान आयोजित इस कार्यक्रम में वैष्णव जन तो तेने कहिए भजन (Vaishnav Jan To Tene Kahiye) के साथ सभी कर्मचारियों व अधिकारियों ने ताल में ताल मिलाकर गाया जिससे माहौल आनंदमयी हो गया।
यह भी पढ़ें : कचौड़ी-समोसा-जलेबी के लिए तरस जाएंगे सरकारी कर्मचारी, पढ़ें ये नया आदेश
सचिवालय में रखा गया 2 मिनट का मौन
राजस्थान सचिवालय में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के उपस्थिति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में बापू को मुख्य सचिव, मंत्रीगण, अधिकारियों व कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन (Two Minute Silence) रखकर श्रद्धांजलि दी।