PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024 : Prime Minister Narendra Modi ने 29 जनवरी को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स से लाइव बातचीत करते हुए उनको एग्जाम में किस प्रकार से तैयारी करनी है उसको लेकर विस्तार से अपनी बात बताई है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण में हजारों स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
PM Modi की 10 बाते
जीवन में कॉम्पिटीशन जरूरी: जीवन में कॉम्पिटीशन होने से इंसान बहुत ज्यादा निखरता है। हमें खुद को तनाव से मुक्त रहते हुए बेस्ट देने का मौका मिलता है।
बच्चों को ज्यादा समझाएं नहीं: एग्जाम के समय में ज्यादातर माता-पिता को ज्यादा समझाने से बचना चाहिए। बच्चों के बीच तुलना करना छोड़ दे।
यह भी पढ़ें: Modi Macron रोड़ शो के कारण जयपुर में ट्रैफिक डायवर्जन, यहां मिलेगा जाम
क्लास का माहौल अच्छा बनाएं: शिक्षक क्लास का माहौल अच्छा कर सकते हैं। टीचर और स्टूडेंट्स का रिस्ता अच्छा होना चाहिए।
मन शांत रखें: परीक्षा के दौरान तनाव लेने से बचना होगा और मन को शांत रखते हुए पढ़ाई करनी होगी। दोस्तों से हंसी-मजाक कीजिए और खुद में खो जाएं।
लिखने की प्रैक्टिस ज्यादा करें: एग्जाम में लिखना होता है, इसलिए लिखने की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा करेंगे तो आपको पेपर अच्छा होगा।
नींद लेना बेहद जरूरी: एग्जाम के समय कम से कम फोन का इस्तेमाल करें और देर रात तक नहीं जागे। समय पर सोए और सुबह जल्दी उठकर याद करें तो अच्छा होगा।
खुद पर विश्वास करें: दूसरों की सलाह कभी काम नहीं आती है इसलिए आप खुद पर विश्वास करें। कंफ्यूजन किसी के लिए भी अच्छा नहीं है जो आपको अच्छा लगे वह करें।
यह भी पढ़ें:PM Modi का Pariksha Pe Charcha कार्यक्रम : बच्चों को दिए सफलता के ये गुरु मंत्र
माता-पिता का भरोसा नहीं तोड़ेे: विद्यार्थियों को पेरेंट्स का ट्रस्ट नहीं तोड़ना चाहिए। इसके लिए मां-बाप को बच्चों पर ट्रस्ट करना सीखना होगा। मां-बाप बच्चों के दूर होने के कारण डिप्रेशन में चले जाते हैं।
समय का रखें ध्यान: एग्जाम में सबसे किमती समय होता है और आपको उसी समय अवधि को ध्यान में रखते हुए तैयारी करनी चाहिए। समय पर परीक्ष केंद्र पर भी पहुंचे।
नकल से सावधान: टॉप करने के चक्कर में कई बच्चे नकल करने का प्रयास भी करते है लेकिन वह ऐसा करके पास तो हो जाते है। लेकिन भविष्य में उनको इससे बड़ी परेशानी होती है।