Flipkart Same Day Delivery: आजकल ई शॉपिंग का चलन ज्यादा है। कई बार डिलीवरी लेट हो जाती हैं, जिससे ग्राहक को काफी परेशानी होती है। ऑनलाइन शॉपिंग को और ज्यादा मजेदार बनाते हुए फ्लिपकार्ट ने 20 शहरों में सेम डे डिलीवरी देने की सुविधा शुरू की है। इसके तहत आप ऑर्डर प्लेस करने के बाद उसी रात 12 बजे से पहले वह सामान की डिलीवरी (Flipkart Same Day Delivery) प्राप्त कर पाएंगे। फ्लिपकार्ट ने इस पहल के लिए अपनी सप्लाई चेन को पहले से कई ज्यादा मजबूत बनाया है। अब फ्लिपकार्ट लाखों ग्राहकों को ऑर्डर प्लेस करने वाले दिन ही प्रोडक्ट्स की डिलीवरी (Flipkart Same Day Delivery) देने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है।
यह भी पढ़ें:26 January पर करें सस्ती हवाई यात्रा, टाटा कंपनी बांट रही आधी कीमत पर फ्लाइट टिकट
अभी कहां मिलेगी सुविधा ?
मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में लाखों ग्राहकों को देखते हुए फ्लिपकार्ट कई केटेगरी में प्रोडक्ट्स की सेम डे डिलीवरी (Flipkart Same Day Delivery) शुरू करने जा रहा है। फरवरी से इसकी शुरुआत होने वाली है। इसके तहत भारत के प्रमुख महानगरों जैसे अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, कोयंबटूर, चेन्नई, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, लुधियाना, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पुणे, पटना, रायपुर, सिलिगुड़ी और विजयवाड़ा में जो ग्राहक दोपहर एक बजे से पहले ऑर्डर करेंगे, उन्हें उसी रात 12 बजे से पहले प्रोडक्ट दे दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट की माने तो धीरे-धीरे पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को यह सुविधा (Flipkart Same Day Delivery) उपलब्ध कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें:Zomato से Food Order पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए कितना
इन केटेगरी में मिलेगी सुविधा
फ्लिपकार्ट की इस पहल (Flipkart Same Day Delivery) के तहत ग्राहकों को मोबाइल्स, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, लाइफस्टाइल, किताब, होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक्स की केटेगरी में प्रोडक्ट्स की सेम डे डिलीवरी की यह आकर्षक सुविधा मिल पाएगी। इससे ग्राहकों को अपनी जरूरत के कई सामान एक ही दिन के अंदर मिल पाएंगे। फ्लिपकार्ट के अनुसार वह एक महीने में 12 करोड़ से ज्यादा पैकेज लोगों तक पहुंचाता है और इसने देश के दूरदराज के क्षेत्रों के ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपनी सप्लाई चेन को मजबूत बनाने पर उसने बड़ा पैसा खर्च किया है।