Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। बजट में कई लोक लुभावनी घोषणाएं की गई। हालांकि इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बजट में खास तौर पर युवाओं को फोकस करते हुए शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Budget 2024) ने कहा कि युवाओं को नई टेक्नोलॉजी और एजुकेशन पॉलिसी से बेहतरीन मानव संसाधन बनाया जाएगा। ताकि वे सिर्फ नौकरी करने वाले न बने बल्कि एक सफल उद्धमी बन सके।
यह भी पढ़ें:Budget 2024: ₹40 हजार के इस iPad से पढ़ा वित्त मंत्री ने बजट, नाम ‘बही-खाता’
शिक्षा के लिए क्या हुआ एलान?
वित्त मंत्री ने बजट (Budget 2024) भाषण में कहा कि स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका हैं। इस दौरान 54 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नये बजट के अनुसार मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति का गठन किया जाएगा। देश में पिछले साल 7 नए IIT और 7 नए IIM खोले गए हैं। देश में 3 हजार नए ITI की स्थापना हुई है। वही देशभर में 16 IIITs और 390 यूनिवर्सिटीज का भी निर्माण किया गया है। यानी शिक्षा की बात करे तो बीते 10 साल में हायर एजुकेशन में 28% नामांकन भी बढ़ा हैं। कुल मिलाकर नया भारत शिक्षा को लेकर काफी गंभीर हो चुका है।
यह भी पढ़ें:देश के टॉप 5 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूटट्स में एडमिशन लेना हुआ आसान, जानें इसकी प्रकिया
रोजगार के लिए क्या?
वित्त मंत्री ने रोजगार को लेकर कहा कि इस बजट (Budget 2024) में जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान किये गये हैं। यह बजट देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगाएगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से हम सबको आगे बढ़ना है और भारत को रोजगार के क्षेत्र में अव्वल बनाना है। वित्त मंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती रहेगी।