हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश-विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते है आज की इन खास-खास खबरों के साथ…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा का करेंगे दौरा।
पत्नी पर हुए एक्शन से फीका पड़ा अमृतपाल, नहीं तो करता बड़ा कांड।
कुश्ती के खिलाड़ियों फिर खोला ब्रजभूषण के खिलाफ मोर्चा।
उद्धव बोले संजय राउत के शिंदे सरकार गिरने के बयान पर।
जयपुर में एक वकील देवेन्द्र शर्मा ने बीच सड़क पर लगाई पैट्रोल डालकर खुद को आग।
एलन मस्क पर नाराज हुए अमिताभ बच्चन।
केसवानंद भारती केस की आज गोल्डन जुबली।
50 साल के हुए आज सचिन तेंदुलकर
अजिंक्य रहाणे ने जताया सी.एस.के. को मैच
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रीवा का दौरा कर रहे हैं। वे करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वहां शामिल होंगे। वे वहां जल जीवन मिशन की योजनाओं का भूमि पूजन करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का वर्चअल गृह प्रवेश भी करवाएंगे।
2 अमृतपाल पंजाब पुलिस के हाथों आ चुका है और उसे डिब्रूगढ़ जेल में भी शिफ्ट कर चुके हैं। माना जा रहा है कि अमृतपाल अपनी पत्नी किरणदीप के लिए काफी परेशान हो चुका था। उसे पुलिस जांच एजेंसी ने रोककर लम्बी पूछताछ की थी। यदि उसकी पत्नी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ती तो वो देश में बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था।
3 कुश्ती के खिलाड़ियों की ओर से जंतर मंतर पर फिर शुरू हुआ आंदोलन। महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि उनके साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
4 संजय राउत ने दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार कुछ समय में गिरने वाली है। इस दावे पर टाकरे ने एक रैली में कहा कि अब चुनाव तो कभी भी हो सकते हैं। ठाकरे ने यह भी कहा है कि शिवसेना पूरी तरह चुनावों के लिए तैयार है।
5 जयपुर में एक वकील ने बीच सड़क पर लगाई खुद को आग। घर से कुछ दूरी पर ही खुद को पैट्रोल छिड़ककर खुद को जलाया। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस की ओर से उसकी परिवार को शिनाख्त करवाकर जांच शुरू की जा चुकी है।
6 एलन मस्क पर अमिताभ बच्चन ने भोजपुरिया अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया है। यह गुस्सा ट्विटर से ब्लू टिक हटने के कारण है। उनका गुस्सा पैसे देने के बाद भी ब्लू टिक हटने के कारण है। जो उन्हें बाद में वापिस दे दिया गया।
7 संविधान और सरकार के बीच टकराव का अहम फैसला केसवानंद भारती केस, आज अपनी गोल्डन जुबली मना रहा है।
8 क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आज 24 अप्रैल को जन्मदिन है। क्रिकेट की दुनिया में हजारों छक्के लगाने वाले खिलाड़ी आज पूरे 50 साल के हो चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 30000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले इकलौते बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर रहे हैं। सब भारत के नहीं पूरी दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
9 मुकाबला कई मैच जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था। जिसमें अंत में हार चेन्नई सुपर किंग्स के 235 रन के आंकड़ों को पार नहीं कर पाने की वजह से हुई कोलकाता नाइट राइडर्स की हुई। आईपीएल में सीएसके ने केकेआर को 49 रनों से हराया।
10 वंदे भारत अब नए रूट पर पटना में चलने को तैयार
पटना से रांची में जल्द ही वंदे भारत चलने को तैयार है। यहां पर समय सारिणी तय कर ली गई है। बस दिन तय होने की तैयारी है। जिसे झंडा दिखाने के लिए खुद मोदी जी के वहां पहुंचने की बात कही जा रही है।