क्या अमृत पाल के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कोई संबंध जुड़े हुए है?
पंजाब में खालिस्तान की मांग से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब असम की डिब्रूगढ़ जेल में है।
वही केंद्रीय एजेंसियां उससे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उसके संबंध भी खंगाल रही है। गोल्डन रूट पर राज करने वाला अमृतपाल कहीं ड्रग माफिया तो नहीं है? केंद्रीय एजेंसियां अमृतपाल की ड्रग माफिया और हथियार तस्करों के साथ उसके संबंध को भी देख रही है।
इसी के साथ तमाम केंद्रीय एजेंसियां भी अमृतपाल से पूछताछ में लगी है। इसी बीच एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि अमृतपाल को अब उसके अन्य सहयोगियों से दूर एक अलग सेल में रखा गया है और उससे पूछताछ के लिए आईबी, एनआईए और रॉ जैसी एजेंसियां डिब्रूगढ़ जेल पहुंचेगी अमृतपाल पर मुख्यमंत्री
भगवंत मान का बड़ा बयान।
क्या कहा भगवंत मान ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी पर?वारिश पंजाब दे ,अमृतपाल की गिरफ्तारी पर सीएम भगवंत मान ने बयान जारी करते हुए शनिवार को कहा था कि हम नहीं चाहते। उसे गिरफ्तार करने के दौरान गोलियां चले या कोई खून खराबा हो। उन्होंने कहा अगर अमृतपाल को पहले गिरफ्तार किया जाता। तो फिर गोलियां चल सकती थी। ऐसे में हमें यह कार्य शांति और सोच समझ कर करना था।
इस बीच इस गिरफ्तारी पर केंद्र सरकार ने भी पंजाब सरकार और मुख्यमंत्री की तारीफ की है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब में ही विपक्षी कांग्रेस ने आलोचना भी की है। कांग्रेस का कहना था, कि पंजाब पुलिस ने इस गिरफ्तारी में जानबूझकर बहुत देर कर दी।।
पूछताछ में क्या-क्या होंगे सवाल?
(1)पंजाब में खालिस्तान की मांग करने वाला अमृतपाल आखिर कहां से इतना धन जुटा पा रहा है?
(2) कहीं इसके तार विदेशों से तो नहीं जुड़े हुए?
(3) कहीं अमृतपाल के पाकिस्तान आईएसआई से संबंध तो नहीं?
(4) इसके अलावा क्या अमृतपाल देशद्रोही है? इसके अलावा वह ड्रग्स और माफिया से जुड़ा हुआ भी है ?
ऐसे बहुत से सवाल केंद्रीय एजेंसियों द्वारा अमृतपाल से पूछे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो विशेष चार्टर विमान से सुबह 8.25 मिनट पर भटिंडा से पुलिस की एक टीम 2.20 मिनट पर डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचेगी।