दिल्ली- सरकारी कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुश खबरी मिल सकती है। जुलाई में डीए बढ़ोतरी की उम्मीद कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगा। इसी साल मार्च में केंद्र कि मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता और केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत में चार फीसदी की वृध्दि की थी। अब ऐसे में एक बार फिर जुलाई माह में सरकारी कर्मचारीयों के लिए डीए बढ़ोतरी की उम्मीद की जा सकती है। वर्तमान समय की बात की जाए तो 7वें वेतन आयोग मैट्क्सि में निर्धारित स्तर के अनुसार वर्तमान समय में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दर 42 प्रतिशत है। यदि सरकार एक बार फिर इसमें बढ़ोत्तरी करती हैं। तो 42 प्रतिशत से बढ़कर यह 45 प्रतिशत हो जाएगा। हालाकी इससे पहले की बात की जाए तो इसकी दर 38 प्रतिशत ही थी। मूल वेतन में हुई बढोतरी की बात की जाए तो 1 जनवरी 2023 से केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत निकायों द्वारा छठे वेतन आयोग के ग्रेड वेतन को भी बढा दिया गया। नए ग्रेढ के अनुसार वेतन प्राप्त करने के लिए डीए की दर को मूल वेतन के 212 फीसदी से बढ़ाकर 221 फीसदी कर दिया गया हैं। कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए डीए व डीआर में जो बढ़ोतरी का आधार हर महीन श्रम मत्रालय द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक होता है।
सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
2 Min Read
TAGGED:"7th pay commissionCentral Governmentcentral govt employeescentral govt pensionersdada announcement 2023da calculation formulada calculatorDA hikeDA Increaseda newsda rates from 2023dearness allowancePensioners DA Hikeकेंद्र सरकारडीएडीए गणना सूत्रडीए घोषणा 2023डीए दरें 2023 सेपेंशनभोगी डीए वृद्धिमहंगाई भत्तासरकारी कर्मचारियों