टोंक। राजस्थान के टोंक जिले में एक मामूली बात पर दो समुदायों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद दोनों गुटों के लोगों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस झड़प में कई लोग घायल हो गए। टोंक के मालपुरा में इस बवाल की जानकारी पुलिस को मिली तो तत्काल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए गए। पुलिस के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। दोनों पक्षों के लोगों से समझाइश भी की गई।
नई बाइक खराब हुई तो युवक का फुटा गुस्सा, बाइक में लगा दि आग
बाइक चलाने पर आपत्ति पर शुरू हुआ विवाद
टोंक पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया जिसमें तीन पुलिसकर्मियों सहित करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इसमें कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने बताया कि यह घटना टोंक के नागौरी मोहल्ला इलाके में हुई जब लोगों के एक समूह ने उस सड़क पर तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाने पर आपत्ति जताई जिस पर बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुद्दा बढ़ गया और दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए।
राजस्थान में एक बार फिर बारिश व धुल भरी आंधी का अलर्ट जारी
कई लोग घायल और अस्पताल में भर्ती
मालपुरा एसडीएम महिपाल सिंह के मुताबिक अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस उपाधीक्षक सुशील मान ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।