दुनिया के सबसे बड़े रेलवे प्लेटफार्म का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन।
किस राज्य को मिला यह सौभाग्य?
12 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। जहां वे एक वृहद परियोजना के शिलान्यास के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफार्म को भी देश को समर्पित करने वाले हैं। इस दौरान वे लगभग 16000 करोड रुपए की परियोजना का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कर्नाटक के हुबली धारवाड़ पहुंचने के बाद, यही श्री सिद्धारूढ़ स्वामी जी हुगली स्टेशन पर पीएम मोदी देश के सबसे लंबे प्लेटफार्म का उद्घाटन करेंगे।
गिनीज बुक में अपना स्थान पाने वाला यह अब देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म होगा ।जिसकी कुल लंबाई 1507 मीटर होगी ।जिस पर लगभग₹20 करोड़ रुपए की लागत आई है।
आपको बता दें कि इससे पहले गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रेलवे स्टेशन सबसे बड़ा था ।जिसकी लंबाई 1366 .33 मीटर थी।
चुनावी सरगर्मी तेज।
इस साल अप्रैल मई महीने में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी सर गर्मी का असर है कि कर्नाटक को सौगातों से नवाजा जा रहा है।