अजमेर- राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी रोग जांच को बढ़ावा देने के लिए सरकार की और से सूचनादाता योजना शुरू की है। जिसके तहत टीबी रोग से संबंधित सैंपल्स केन्द्र तक पहुंचाने तथा सैंपल के पॉजिटिव पाए जाने पर सूचनादाता को 5 सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि की भुगतान किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि सरकार ने टीबी रोग जांच को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है। जिसके तहत अगर कोई भी संभावति टीबी रोगी अपनी जांच टीबी आरोग्य एप्प के माध्यम से करवाता है और उसका सैंपल अगर पॉजिटिव पाया जाता है तो निक्षय पोषण के तहत उसे भी पांच रूपए की राशि का भुगतान किया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार अगर कोई भी आशा सहयोगिनी अपने सर्वे के दौरान संभावित टीबी रोगी का सैंपल लेकर आता ही और जांच में वह पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे भी 5 सौ रुपए का भुगतान विभाग की और से किया जाएगा। साथ ही अगर कोई आशा सहयोगिनी सैंपल परिवहन करती है तो उसे 50 किलोमीटर तक की दूरी हेतु 100 रूपए तथा आने-जाने के लिए वास्तविक किराया राशि का भुगतान किया जाएगा।
राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के तहत सूचनादाता योजना शुरू
1 Min Read