अजमेर- समस्त गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट, सोसायटी, फाउंडेशन व स्वैच्छिक क्षेत्र संस्थाओं से जुड़े विषयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जिला प्रशासन के मध्य दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को जवाहर रंगमंच में किया गया, संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा, राज्य मंत्री मुमताज मसीह ने शिरकत की इसके साथ ही कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक नसीम अख्तर इंसाफ, कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता ने शिरकत की। दो दिवसीय संवाद कार्यक्रम की शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलीत कर किया गया। जानकारी देते हुए राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशानुरूप प्रदेश के प्रत्येक जिले में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र के माध्यम से समाज सेवा के साथ-साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को पहुंचाने के लिए प्रदेश के स्वयंसेवी संगठनों को एक मंच प्रदान किया गया है।
मसीह ने कहां सीएम गहलोत ने अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाय योजनाओं का लाभ – संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र कि अध्यक्ष मुमताज मसीह ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने अंतिम छोर के व्यक्ति को स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केन्द्र द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं का डेटा तैयार कर उनके कार्यों एवं उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।