जुलाई 2021 में शेयर बाजार में लिस्टेड जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी के शेयर इस समय ट्रेडिंग कर रहे हैं।फूड एग्रीगेटर फर्म जोमैटो के शेयर में जमकर आई तेजी। सप्ताह के दूसरे दिन शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के दौरान बीएसई सूचकांक पर जोमैटो के शेयर में 8 % की तेजी के साथ 60.58 तक पहुंच गई।
फूड एग्रीगेटर फॉर्म जोमैटो के शेयर सप्ताह के दूसरे दिन अच्छी खासी ट्रेडिंग के साथ 60.58% तक हिट कर गई इस दौरान कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को जोमैटो का शेयर 55 .96 रुपए पर बंद हुआ था आज बढ़ रहा है।
ब्रोकरेज ने क्या कहा
कुछ ब्रोकरेज ने पिछले हफ्ते टारगेट प्राइस ₹70 तय किया था। इसी में ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जोमैटो पर अच्छी रेटिंग दी थी। एक अन्य कंपनी कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी स्टॉक पर बाय रेटिंग और ₹2 का टारगेट प्राइस क्या है ऐसे में ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में भी मुनाफे में आएगी। फूड डिलीवरी डाइनिंग आउट सेवाएं देने वाली ऑनलाइन जोमैटो इस समय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रही है।