मोदी है तो मुमकिन है,
शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने दिया बड़ा बयान। विजय केडिया का मानना है कि मार्केट नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है अमेरिका की आर्थिक मंदी का भारतीय बाजार और शेयर मार्केट पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसी के साथ आईटी सेक्टर से जुड़ी अफवाहों को भी उन्होंने खारिज करते हुए कहा इस पर भी अमेरिका की आर्थिक मंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
मार्च महीने में अमेरिका की आर्थिक मंदी, बैंकिंग संकट विश्व स्तर पर चर्चाओं का विषय बना हुआ था। जानकारों का मानना है कि अगर अमेरिका की मंदी ने पूरे विश्व पर असर डाला है तो इसका असर भारत पर भी होगा इसी बीच स्टॉक मार्केट के दिग्गज इन्वेस्टर विजय केडिया का मानना है कि घरेलू इक्विटी बाजार पर हम आशावादी दृष्टिकोण रखते हैं जिस प्रकार से सरकार ने आधारभूत ढांचा और बुनियादी ढांचे पर जोर दिया है जीएसटी जैसे मकड़ी जाल से छुटकारा दिलाया है। उसमें सुधार किया है। पीएलआई योजनाओं का भी पॉजिटिव असर देश की अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलेगा।
भारत की तुलना अमेरिका से करते हुए केडिया ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और बाजार में किसी तरह की रिकवरी आईटी क्षेत्र मे इन्वेस्टर्स के लिए राह आसान कर सकती है।
आपको बता दें कि हाल ही में अमेरिका की दो दिग्गज बैंकिंग कंपनियां डूब गई थी ऐसे में शेयर मार्केट पर भी इसका नेगेटिव इंपैक्ट देखने को मिला। अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर की इतिहास में 2008 में लीमन ब्रदर्स के फेल होने को कौन भूल सकता है? ऐसे में एक्सपर्ट व्यू से भारतीय शेयर मार्केट में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।
बीएसई सेंसेक्स 25 अप्रैल की सुबह के कारोबार में 60,171 पर कारोबार कर रहा है। वहीं मंगलवार शाम होते होते बीएसई इंडेक्स,74 अंक बढ़त हासिल कर 60130. 71 पर बंद हो गया है। वहीं निफ्टी , 0.15% चढ़ कर 17,769. 25 पर बंद हुआ ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही।