जयपुर। राजस्थान में एकबार फिर मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित करने जा रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी होगा। राजस्थान में भी 26 से 27 अप्रैल के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है। इसकी वजह से 26 अप्रैल से सूबे कई इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। सूबे में बारिश का यह दौर 28 अप्रैल तक जारी रह सकता है। फिलहाल सूबे में एक हफ्ते तक लू चलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
राजस्थान के नोखा से होगा कांग्रेस का काम चोखा, किसान सम्मेलन के जरिये रामेश्वर डूडी ऐसे दिखाएंगे ताकत
24 घंटे में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 26 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है। नतीजतन 26 अप्रैल से सूबे के दक्षिणी भागों खास तौर पर उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।
कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का महाघेराव
इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौमस विज्ञानी राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 27 से 28 अप्रैल के दौरान आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। प्डक् ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।
राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के तहत सूचनादाता योजना शुरू
होगी आंधी बारिश
राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को आंधी पानी के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे के दौरान बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू और अन्य क्षेत्र में तेज आंधी चली। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी दर्ज की गई जिसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा वक्त में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब पर बना हुआ है। यही नहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर भी बना हुआ है। उक्त परिस्थितियां बारिश के लिए अनुकूल माहौल बना रही हैं।