9 मार्च 2023 टाटा मोटर्स ने आईपीओ की घोषणा की थी। हालांकि अभी इसका आईपीओ सेबी से स्वीकृत नहीं हुआ है। उससे पहले की रेटिंग एजेंसी s&p ग्लोबल रेटिंग ने टाटा मोटर्स की इनकम में सुधार और कर्ज के बोझ को घटाने की अटकलों के चलते आज के परिदृश्य को स्थिर मानते हुए कंपनी की रेटिंग में बदलाव किया है। एजेंसी को BB की रेटिंग (कैटेगरी) में स्थान मिला है। इससे पहले टाटा मोटर्स को एजेंसी ने BB-नेगेटिव की रेटिंग दी थी। आज टाटा मोटर्स के शेयर 1% से चढ़कर 478.₹50 पर पहुंच गए हैं।
क्या होती है बीवी कैटेगरी
बीबी कैटेगरी निकट भविष्य में कम अस्थिरता को दर्शाती है। s&p रेटिंग्स के मुताबिक निकट भविष्य में इसमें सुधार की संभावनाएं हैं। माना कि मार्केट में अनस्टेबिलिटी के साथ प्रतिकूल व्यापार, फाइनेंसियल और इकोनामिक कंडीशन को प्रभावित करने का जोखिम होता है। फिर भी एजेंसी का मानना है कि भारत में टाटा मोटर्स की परिचालन कंडीशन विशेषकर उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी जैगवार लैंड रोवर आटोमोटिव पीएलसी की परिचय परिस्थितियों में जो सुधार हुआ है। उसी के चलते आने वाले समय में 12 से 18 महीने में कंपनी के लिए मनी लिक्विडिटी मजबूत होगी।
लिक्विडिटी इंप्रूव इन टाटा मोटर्स।
रेटिंग एजेंसी का कहना है कि हमने टाटा मोटर्स और उसकी मूल अनुषंगी टी एम एल होल्डिंग्स के लिए दीर्घकालिक रेटिंग स्कोर बी बी माइनर से सुधार कर बीबी कर दिया है। इससे साफ पता चलता है कि आने वाले 12 से 18 महीने इस कंपनी के लिए बेहतर होंगे।