भारतीय शेयर मार्केट आज कमजोर स्थिति के साथ खुला। बीएसई संवेदी सूचकांक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लाल निशान पर था। वही शाम होते-होते उसमें सुधार हुआ। इसके पीछे की मुख्य वजह अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट बताई गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के टॉप 30 शेयर में पावर ग्रिड 2 फ़ीसदी से ज्यादा चढ़ा ।वही इंडसइड बैंक, नेस्ले इंडिया, l&t, HCL ,Axis Bank, Tata motors के शहर में 1 फ़ीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई वही एसबीआई पीसीएस एचयूएल के भी शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए। बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, रिलायंस, और कोटक बैंक, रेड जोन शेयर में शामिल हुए।
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 26 अप्रैल बुधवार को शेयर बाजार में सुबह की सुस्ती के बाद तेजी देखी गई। बीएसई सूचकांक 169. 87 अंक चढ़कर 60300 और एनएसई निफ्टी टॉप फिफ्टी ने 44 .35 अंक की बढ़त के साथ 17813 अंक के आंकड़ा छुआ। साथ ही रूपया भी 21 पैसे की उछाल के साथ 81. 74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।