मुसलमानों का यह त्योहार रजब महीने की 22 तारीख को मनाते हैं
रमजान का महीना इसके एक महीने बाद आता है
इस बार कुंडे का त्योहार 4 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा
मुसलमान घर पर इमाम जाफ़रे सादिक को फातिहा लगाते हैं
मिट्टी के बर्तन जिसमें खीर बनाई जाती है उसे कुंडे कहा जाता हैं
सुन्नी मुस्लिम इसे कुंडे भरना या कुंडे की नियाज भी कहते हैं
खीर पूड़ी बनाकर उसे बच्चों और गरीबों को खिलाया जाता है
भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश में सबसे ज्यादा मनाया जाता है
मान्यता है कि इस तरह करने से मुराद पूरी होती हैं
इस बार रमजान का महीना 11 मार्च से शुरु हो सकता है