जयपुर। राजस्थान में लड़कियां उठाकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमित चारण पुत्र ओम चारण एक शराबी ट्रक ड्राइवर (Amit Charan Truck Driver) है जो लड़कियों और बच्चों को अगवा करके बेचने का काम (Girls Kidnapping and Selling in Rajasthan) अनवरत रूप से करता आ रहा है। इस शख्स के खिलाफ पुलिस में एफआईआर तक दर्ज हुई लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही। अमित चारण पुत्र ओम चारण पर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने के पीछे का कारण इसके परिवार के कुछ लोग पुलिस विभाग में होना बता रहे हैं जो इसकी मदद करते हैं।
लड़कियों को अगवाकर बेचता है अमित चारण पुत्र ओम चारण
अमित चारण पुत्र ओम चारण (Amit Charan) डुंगरीवास चारणवास किशनपुरा थाना रेनवाल जयपुर का रहने वाला है। इसका दूसरा पता H.N. 52, श्रीराम नगर विस्तार योजना नंगल जैसा बोहरा करधनी जयपुर बताया गया है। एक शराबी ट्रक ड्राइवर है जो लड़कियों और बच्चो को अगवा कर बेचने का काम करता है। इस पर 10 से 12 लड़कियों को अगवा कर बेचने का आरोप है। इतना ही नहीं बल्कि अमित चारण पर कई बच्चो को अनाथ करने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें : Virtual Gangrape से डरी लड़कियां! सेफ्टी के लिए ध्यान रखें यह बात
अमित चारण के साथ लिप्त है पूरा परिवार
बताया गया है कि अमित चारण (Amit Charan Girls Kidnapper) के इस पूरे गोरखधंधे में इसका पूरा परिवार लगा है जिनमें भाई सुमित पलावत, सतवीर, रविकांत, मनीष, मां संतोष, बहन सरिता, संजू, पूनम, भाभी राजू पलावत, मामा बलवीर, कैलाश, मामी सुमन कविया, काका राजेंद्र कमांडो और परिवार के कई लोगो के साथ ही कुछ पुलिसवाले भी शामिल है। इन लोगों द्वारा पुलिस को रिश्वत देकर अपना धंधा चलाए जाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें : Bhilwara rape case: भीलवाड़ा गैंगरेप में आया नया ट्विस्ट, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
अमित चारण के सिर पर पुलिस का हाथ
मॉर्निंग न्यूज इंडिया को भेजे गए मैसेज में अमित चारण (Amit Charan Kidnapper) को लेकर कई सारे खुलासे किए गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि morningnewsindia.com के पास अमित चारण के खिलाफ लिखा गया मैसेज, उसके खिलाफ लिखवाई गई एफआईआर की कॉपी और ऑडियो प्रूफ भी है। भी सुरक्षित है। मैसेज में बताया गया है कि अमित चारण के परिवार के कुछ लोग पुलिस में हैं जिस वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। मॉर्निंग न्यूज इंडिया को यह मैसेज और एफआईआर की कॉपी भेजने वाले का कहना है कि उसने यह मैसेज 1 लाख लोगों को भेजा जिनमें चारण, मुस्लिम, पंजाबी, ड्राइवर्स, टीचर्स, डॉक्टर्स, होटल्स, ढाबा, स्कूल्स वाले शामिल हैं।