हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। सुबह की शुरुआत करते हैं। आज की एक खास ….खास खबरों के साथ…….
- पूर्व सांसद आनंद मोहन रिहा, जेल से आए बाहर
- सेना के बैंड की गूंज के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट
- विराट कोहली ने उठाए टीम के प्रदर्शन पर सवाल
- उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बड़े बेटे को बनाया जाएगा आरोपी
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस बीजेपी सहित सभी दल जुटे चुनाव प्रचार में
- स्वदेश लौटे भारतीयों ने लगाए सेना जिंदाबाद के नारे
- किसी का भाई किसी की जान फिल्म का हुआ बुरा हाल
- मुख्यमंत्री शिवराज ने कसा राहुल गांधी पर तंज
- अवैध खनन को लेकर पंजाब सरकार ने रखा अपना पक्ष, अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई
- मध्यप्रदेश में हुआ नक्सली हमले के बाद हाई अलर्ट जारी
1. गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन आखिरकार जेल से रिहा हो गए। पूर्व सांसद की रिहाई पर कांग्रेस ने बिहार सरकार के फैसले का खुलकर विरोध किया। वहीं भाजपा कुछ कहने से सीधे तौर पर बचती नजर आ रही है।
2. बद्रीनाथ धाम के कपाट गुरुवार सुबह खोल दिए गए। सेना के बैंड की गूंज के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई। बद्रीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल और अखंड ज्योति के दर्शन कर घृत कंबल का प्रसाद भी ग्रहण किया।
3. आईपीएल का मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया जिसमें केकेआर ने आरसीबी को 21 रन से हराकर जीत हासिल की। हार के बाद कोहली ने कहा सच कहूं तो हमने उन्हें मैच सौंप दिया। हम हारने के लायक नहीं थे। हमने मौके का फायदा नहीं उठाया। जिसकी वजह से हमें रन गंवाने पड़े।
4. उमेश पाल हत्याकांड मामले में लगातार छानबीन जारी है। इस पूरे मामले में पुलिस ने जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर को भी हत्याकांड में अहम किरदार माना लिया है। दरअसल शूटआउट के कुछ घंटे पहले ही उमर से असद जेल में मिला और उसके साथ बातचीत की थी। अभी तक पूरे मामले में अतीक और अशरफ समेत पूरा कुनबा हत्याकांड में शामिल बताया जा चुका है।
5. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में बीजेपी कांग्रेस सहित सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में ताकत झोंकने में लगे हैं। सभी दल जनता को लुभाने का एक भी अवसर नहीं छोड़ रहे। कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार ने कहा कि राहुल गांधी मछुआरों के साथ आज संवाद करेंगे।
6. सूडान में फंसे 297 भारतीयों को सूडान से आईएनएस टैग लेकर रवाना हो चुका है। वही पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने जानकारी देते हुए बताया कि जेद्दा के रास्ते में फंसे भारतीयों का यह पांचवा बैच। भारतीय नागरिक जैसे ही सूडान से दिल्ली पहुंचे उन्होंने भारत माता की जय और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
7. सलमान खान कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान दर्शकों के दिलों में जगह नहीं बना पाई। फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। अभी तक फिल्म की कुल कमाई 90 करोड़ रुपए ही हो पाई है। फिल्म का कलेक्शन अभी तक औसत ही बताया जा रहा है।
8. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कर्नाटक दौरे पर है। शिवराज सिंह कर्नाटक में कई जगहों पर चुनावी रैली कर रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान ने बेलगावी में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने की मुहिम में लगे हुए हैं।
9. पंजाब में अवैध खनन को रोकने के लिए बीते एक साल में सख्ती से काम किया गया है। अवैध खनन को लेकर 577 केस भी दर्ज किए गए है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने पर्यावरण को हो रहे नुकसान को लेकर अपना पक्ष रखा। वही पूरे मामले पर कोर्ट ने बिना सर्वे रिपोर्ट खनन की किसी भी स्थान पर अनुमति नहीं होने की बात कही।
10. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा जवानों पर किए गए हमले के बाद पुलिस बल ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए। साथी एक ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। हॉक फोर्स और जिला पुलिस बल पूरे क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।