नई दिल्ली- दिल्ली एनसीआर में आज बारिश की संभावना जताई जा रहीं है। मौसम वभाग के अनसुसान पश्चिमी वक्षोभ के सक्रिय होने के कारण दिल्ली एनससीआर में वर्षा होने की संभावना है। अप्रैल माह पुरा होने को है उसके बाद भी दिल्ली का तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। हल्की वर्षा होने से दिल्ली वासियों को गर्मी से थोडी राहत मिलेगी। मौसम वभाग के अनुसार गुरूवार को 25 से 35 कलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी साथ ही कई इलाको में बूंदाबांदी होनी की संभावना है। तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्यिसस रहने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में खराब श्रेणी में पहुंची हवा की गुणवत्ता
इन दिनों दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ चुका है। ओर यही वजह है कि हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई। ऐसे में निरंतर दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रह सकती है। इससे पहले 19 अप्रैल को दील्ली का एयर इंडेक्स 236 खराब श्रेणी में था। जबकि 1 दिन पहले की बात की जाए तो एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 156 था। अभी फरीदाबाद का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 153 दर्ज किया गया। जबकि नोएडा का एयर इंडेक्स 199 एयर इंडेक्स रहा जो कि एक खराब श्रेणी के करीब है।