कर्नाटक- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान किए जाने के बाद भाजपा कांग्रेस सहित सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई। चुनावी बिगुल बजते ही भाजपा कांग्रेस सहित सभी पार्टियां एक-दूसरे के वोट बैंक में सेंधमारी करने में जुटी हुई है। जहां एक और भाजपा सत्ता में फिर से काबिज होने के लिए अपना दमखम दिखा रही है तो वहीं कांग्रेस बीजेपी को हटाकर खुद सरकार बनाने की तैयारियों में लगी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 2 महीनों में प्रधानमंत्री मोदी ने 8 बार कर्नाटक का दौरा किया। कर्नाटक में एक चरण में विधानसभा चुनाव होगा जिसके अंतर्गत 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना। कर्नाटक विधानसभा में मतदाताओं की बात की जाए तो कुल 5.21 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पुरुष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है और महिलाओं की बात की जाए तो 2.5 करोड़ है। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। पिछले चुनाव की बात की जाए तो 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 80, जेडीएस ने 37 और भाजपा ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत के गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जा रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां मतदाताओं को लुभाने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही। शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा राहुल गांधी की उम्र 50 साल है लेकिन मानसिक उम्र 5 वर्ष की है। शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए यहां तक कह डाला राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने में लगे हुए हैं। भाजपा आरक्षण के सहारे कांग्रेस के पुराने वोट बैंक दलित और आदिवासी के साथ ही मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा बनाकर हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। दूसरी और कांग्रेस की बात की जाए तो कांग्रेस इस बार मुस्लिम आरक्षण को चुनावी मुद्दा नहीं बनने देना चाहती । इसलिए कांग्रेस लगातार मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला दे रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कहां कांग्रेस कर्नाटक चुनाव जीतेगी और राज्य में सरकार भी बनाएगी। यह तो चुनावी नतीजे ही तय करेंगे आखिर सरकार किसकी बनती है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी भाजपा व कांग्रेस
3 Min Read