जयपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एकबार फिर विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताया है. उन्होंने कहा कि आप मोदी को जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप इसको जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे. हालांकि, उनके इस बयान की बीजेपी ने निंदा की है.
पाकिस्तान से आए हिंदू परिवार लाखों रुपए देने के बाद भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर
बीजेपी का पलटवार
दूसरी तरफ गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ट्वीट करे लिखा कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री के लिए ‘जहरीला सांप’ जैसे आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. खड़गे जी, जहर तो कांग्रेस ने बोया. समाज में विभाजन का जहर, देश के बंटवारे का जहर, भ्रष्टाचार का जहर, राजनीति में वंशवाद का जहर- सब कांग्रेस के बोये जहर हैं.
शेयर मार्केट सूचीबद्ध कंपनियों में बजाज ने मचाई धूम
सोनिया या राहुल से डरते हैं खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे पिछले हफ्ते कांग्रेस में परिवारवाद के आरोप पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी तो खुद परिवारवाद कर रही हैं और दूसरों को बोल रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर टिप्पणी करते हुए कहा- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले एक दूसरे के वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी भाजपा व कांग्रेस
हमारे विधायक चोरी करती है भाजपा
खड़गे ने पिछले दिनों बीजेपी का नाम लिए बिना आरोप लगाया था- हम बेहतर होने की कोशिश करेंगे क्योंकि कभी-कभी हमारे विधायक की चोरी हो जाती है, इसलिए ज़्यादा सीटें जीतना ज़रूरी हैं. बीजेपी प्रेशर बनाकर ही यह काम करती हैं. इन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणीपुरस गोवा, मध्यप्रदेश में यही किया है. विधायक चोरी न हों, इसलिए ज़्यादा स्टॉक रखना चाहिए.
नक्सलियों का गढ़ क्यों बनता जा रहा है छत्तीसगढ़?
कर्नाटक में 10 मई को चुनाव
आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. यहां 10 मई को डाले जाएंगे, जबकि 13 मई नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.